गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

पति की मृत्यु के बाद आए संकट से दो दो हाथ होते हुए खुशबु सिंह आज बन चुकी है इंटरप्रनियोर

 —— नमो दैव्य महादैव्य —

— अपने खुद के कई काम शुरू करने के बाद सरकारी कंट्रेक्टर लेकर काम करना किया शुरू
— आज सोलर पैनल इंडस्ट्री में है खुशबु सिंह का है नाम
— सोलर इंनर्जी यूनिट लगा कर लोगों को कर रही है कि सूर्य उर्जा के प्रति जागृत
—खुद नाम कमाने के साथ साथ कई लडकियों और युवाओं को भी दी रही है रोजगार
पंकज शर्मा, अमृतसर
अमृतसर की खुशबू सिंह का सोलर पैनल इंडस्ट्री में नाम है। एक सफल इंटरप्रनियर का स्थान हासिल करने के लिए उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। अपने पति की मृत्यु के बाद अपने व बच्चे के भरण पोषण के लिए उसने कई जगह नौकरी की। जब फैशन डिजानर रितु कुमार के संपर्क में आई तो उसके अंदर भी कुछ करने की लगन पैदा हो गई। खुशबू ने एक सफल इंटरप्रनियोर बनने के लिए दिन रात मेहनत की। अपनी एक सोलर पैनल कंपनी कोस्मिम सोलन एंड लियोनिंड की स्थापना की। गांवों में लोगों को सूर्य एनर्जी के प्रति जागृत करने के लिए अभियान चलाया। आज व सरकारी व प्राईवेट संस्थानों पैनल स्थापित करके लोगों को सूर्य उर्जा से बिजली पैदा करके देने में सहायता कर रही है। इतना ही नहीं कभी व खुद रोगार ढूंढती थी आज वह जरूरतमंद को खुद रोजगार उपलब्ध करवा रही है। उनकी कपनी ने 25 के करीब युवाओं को रोजगार दिया है। जिस में छह लड़कियां भी है। कुछ स्टाफ स्थाई और कुछ कंट्रेक्ट सिस्टम में काम कर रहे है।
खुशबू सिंह ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे सब से पहले इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर की नौकरी वर्ष 2006 में की। वर्ष 2007 में उनकी शादी हुई। वर्ष 2008 में उसका बेटा तरूण प्रीत पैदा हुआ। 2012 में उसे पति की बेन स्ट्रोक के कारण देहांत हो गया। इस के बाद उसके सामने अपने और बच्चे का भरण पोषण करना मुश्किल बन गया। वर्ष 2012 में ही उसने एक मल्टीनेशनल कंपनी में कस्टमर हैड डैस्क जाब किया। वर्ष 2014 में उनसे ब्रांड नाम जश्न फैशन कंपनी में स्टोर मैनेजर की जाब की और दो बड़े स्टोरों को हैंडल किया। वर्ष 2016 में वह फेशन डिजाईन रितु कुमार के संपर्क में आई और उससे काफी प्रभवित हुई। वह अमृतसर के उसके स्टोर में काम करती रही। बाद में टोल प्लाजा की फास्ट ट्रेक टैग की अमृतसर की पहली डिस्ट्रीब्यूटर बनी। इस टैग को उनकी ओर से ही अमृतसर में लांच किया गया। रितु कुमार से प्रभावित होकर उसने खुद कुछ करने की ठान की ओर अपनी कंपनी गठित की और सोलर का कंस्पेट मार्केट में आया और उसने अपनी कंपनी के माध्यम से सूर्य उर्जा के प्रति लोगों को जागृत करने शुरू किया। कंपनी बना कर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के कंट्रेक्ट लेने शुरू कर दिए। आज पंजाब में उनकी कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में बढ़े स्तर पर सोलर उर्जा के पैनल व प्रोजेक्ट स्थापित करके नान कनवेंनशनल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।
— पंकज शर्मा 

कोई टिप्पणी नहीं: