— श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के महंत ज्ञान देव को अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के लिए दिया मौका
— सिखों के लिए अलग एजूकेशन बोर्ड स्थापित करने के लिए कोशिशें शुरू करने के दिए आदेशअमृतसर
श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पांच सिंह साहिब की बैठक के दौरान यहा सिख धर्म में अलग अलग गल्तियां करने वाले पंथक दोषियों को धार्मिक सजाएं सुनाई गई वहीं एक फैसला लेकर श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल, हरिद्वारा के महंत ज्ञान देव को अपनी गल्ती माफ करवाने के लिए एक और मौका दिया गया है कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर अपनी गलती स्वीकार करें और माफी मांगे।
बैठक के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि
लिए गए दूसरे फैसले में सिख पंथ को आदेश दिए गए है कि जिस तरह ईलामिक बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। उसी तरह सिख बैंक शुरू करने के लिए संभावनाओं की तलाश की जाए। इस के लिए सिख विद्वानों, सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों पर आधारित एक कमेटी का गठन किया जाए जो इस काम को मुकम्मल करे। यह बैंक सिख युवाओं को शिक्षित करने के लिए कर्ज और सिख युवाओं को अपने कारोबार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करेगा।
पांच सिंह साहिब की बैठक में केंद्र सरकार की ओर से एसजीपीसी को तोड़ने की साजिशें किए जाने का सख्त नोटिस लिया गया है। कहा गया कि कुछ सिख चेहरों का उपयोग करके केंद्र सरकार लगातार कानून की आड़ में एसजीपीसी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।यह कार्रवाई भी उस समय की जा रही है जब सिख कौम सिख पंथ गुरुद्वारा सुधार लहर व एसजीपीसी के गठन के लिए अपनी जाने कुर्बान करने वाले योद्धाओं के शहीदी दिवस शताब्दी के रूप में मना रही है। इस कार्रवाई को सिखों की सब से बड़ी संस्था एसजीपीसी पर केंद्र सरकार की ओर से हमला एलान किया जाता है। एसजीपीसी को और अधिक मजबूत बनाने और इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए यत्न शुरू करने चाहिए।
एक महत्वपूर्ण फैसला लेकर सिख पंथ का अपना एक उच्च स्तरीय सिख एजूकेशन बोर्ड स्थापित किया जाना चाहिए। इस के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के अगुआई में सिख विद्वानों सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों पर आधारित कमेटी बनाई जाए।जो इस काम को पूरा करे।
पांच सिह साहिब के बैठक में पंजाब सरकार की ओर से एक सिख बच्चे पर हथियारों का प्रदर्शन किए जाने को लेकर एक केस दर्ज किया गया है उसकी निंदा जाती है। यह एक मंदभागी बात है। इस तरह के मामले दर्ज करने से पहले पंजाब सरकार को हथियारों को प्रमोट करने वाली फिल्मों पर रोक लगानी चाहिए।
— पंकज शर्मा
बैठक के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि
लिए गए दूसरे फैसले में सिख पंथ को आदेश दिए गए है कि जिस तरह ईलामिक बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। उसी तरह सिख बैंक शुरू करने के लिए संभावनाओं की तलाश की जाए। इस के लिए सिख विद्वानों, सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों पर आधारित एक कमेटी का गठन किया जाए जो इस काम को मुकम्मल करे। यह बैंक सिख युवाओं को शिक्षित करने के लिए कर्ज और सिख युवाओं को अपने कारोबार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करेगा।
पांच सिंह साहिब की बैठक में केंद्र सरकार की ओर से एसजीपीसी को तोड़ने की साजिशें किए जाने का सख्त नोटिस लिया गया है। कहा गया कि कुछ सिख चेहरों का उपयोग करके केंद्र सरकार लगातार कानून की आड़ में एसजीपीसी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।यह कार्रवाई भी उस समय की जा रही है जब सिख कौम सिख पंथ गुरुद्वारा सुधार लहर व एसजीपीसी के गठन के लिए अपनी जाने कुर्बान करने वाले योद्धाओं के शहीदी दिवस शताब्दी के रूप में मना रही है। इस कार्रवाई को सिखों की सब से बड़ी संस्था एसजीपीसी पर केंद्र सरकार की ओर से हमला एलान किया जाता है। एसजीपीसी को और अधिक मजबूत बनाने और इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए यत्न शुरू करने चाहिए।
एक महत्वपूर्ण फैसला लेकर सिख पंथ का अपना एक उच्च स्तरीय सिख एजूकेशन बोर्ड स्थापित किया जाना चाहिए। इस के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के अगुआई में सिख विद्वानों सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों पर आधारित कमेटी बनाई जाए।जो इस काम को पूरा करे।
पांच सिह साहिब के बैठक में पंजाब सरकार की ओर से एक सिख बच्चे पर हथियारों का प्रदर्शन किए जाने को लेकर एक केस दर्ज किया गया है उसकी निंदा जाती है। यह एक मंदभागी बात है। इस तरह के मामले दर्ज करने से पहले पंजाब सरकार को हथियारों को प्रमोट करने वाली फिल्मों पर रोक लगानी चाहिए।
— पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें