शुक्रवार, 18 मार्च 2022

अकाली दल के अमृतसर जिले में छह सीटों घोषित उम्मीदवार अब देंगे चुनावी प्रचार को गति

— अकाली दल ने अलग अलग सीटों पर उतारे मजबूत उम्मीदवार, बदलेंगे सीटों पर राजनीतिक समीकरण  

पंकज शर्मा, अमृतसर
शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से आने वाले विधान सभा चुनावों के प्रचार को गति देने के लिए राज्य की 39 अलग अलग सीटों पर उम्मीदवारों की अधिकारिक रूप में घोषणा करते हुए पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच अमृतसर जिले की सीटों पर उम्मीदवारों का अधिकारिक एलान करके चुनावी गतिविधियों में तेजी लाने के संकेत दे दिए है। इस साथ ही अमृतसर जिले में अकाली दल के उम्मीदवारों की ओर से अपनी राजनीतिक सरगर्मियों को लेकर रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। हालाकि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिहं बादल ने अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों में रैलियां करके पहले ही उम्मीदवारों का एलान कर दिया था। परंतु अब अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करके उम्मीवारों के नामों पर मोहर लगा दी है।
अजनाला से अमरपाल बोनी को उम्मीदवार बनाया गया है। जो पहले भी अजनाला से विधायक रह चुके है। अमरपाल बोनी अकाली दल से ही नाराज होकर रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के साथ मिल गए रत्न सिंह अजनाला के पुत्र है। इसी तरह जंडियाला से पूर्व विधायक मलकीत सिंह एआर को उम्मीदवार एलान किया गया है। एआर पहले भी इसी विधान सभा क्षेत्र से जीते थे। एआर सहकारी सोसाइटियों से रिटायर हुए अस्टिेंट रजिस्टार है। आमृतसर नार्थ से अकाली दल ने हाल में ही अकाली दल में शामिल हुए पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व भाजपा नेता अनिल जोशी को उम्मीदवार बनाया है। जोशी अकाली दल में शामिल ही इसी शर्त पर हुए थे कि अगर उनको अकाली दल अपनी टिक्ट से अमृतसर नार्थ से चुनाव लड़ाता है तो वह अकाली दल में आएंगे। जबकि अमृतसर नार्थ की सीट अकाली दल ने समझौते के तहत बसपा को दी थी। परंतु जोशी के अकाली दल में शामिल होने के बाद अमृतसर नार्थ की सीट अकाली दल ने बसपा से लेकर बसपा को कोई अन्य सीट देने का एलान किया था। जोशी इसी विधान सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में पहले भी दो बार जीत चुके है। परंतु पिछले विधान सभा चुनावों के दौरान वह कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील दत्ती से हार गए थे।
अमृतसर वेस्ट विधान सभा सीट पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के निजी सहायक रहे तलबीर सिंह गिल को उम्मीदवार बनाया है। तलबीर सिंह अपनी गतिविधियों के चलते क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ा चुके है।
अकाली दल की ओर  से अमृतसर वेस्ट विधान सभा क्षेत्र से डा दलबीर सिंह को उम्मीदवान बनाया है। डा दलबीर सिंह अकाली दल के ही पूर्व विधायक रहे है। वह अमृतसर पूर्वी विधान सभा से अकाली सरकार के दौरान जीते थे। जब अमृतसर पूर्व विधान सभा सीट किसी समय वेरका विधान सभा सीट थी उस वक्त डा दलबीर सिंह का मुकाबला कांग्रेस के राज कुमार वेरका के साथ हुआ था। संभावना है कि इस बार भी अमृतसर वेस्ट विधान सभा से डा दलबीर सिंह का मुकाबला एक बार फिर राज कुमार वेकरा के साथ होगा। कांग्रेस की ओर से इस बार अमृतसर वेस्ट से दोबारा राज कुमार वेरका को उम्मीदवार बनाने की चर्चा है। अकाली दल ने अटारी विधान सभा से अपने पूर्व व वरिष्ठ नेता गुलजार सिंह रणीके को उम्मीदवान एलान किया है। रणीके अटारी विधान सभा से अकाली दल के मजबूत उम्मीदवार है। रणीके के नाम पहले ही सुखबीर बादल अटारी में की गई एक राजनीतिक कांफ्रेस में कर चुके थे। अब उनकी उम्मीवारी पर पार्टी की अधिकारिक मोहर लग गई है। आने वाले दिनों ने यहां इन सीटों पर नए समीकरण बनेंगे वहीं घोषित उम्मीदवारों की ओर से आने वाले दिनों में चुनावी प्रचार में तेजी लाने की संभावना है।
— पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: