शुक्रवार, 18 मार्च 2022

बसपा वर्कर करने लगे अपने मजबूत आधार वाली सीटें अकाली दल से लेने की मांग

—बसपा में शुरू हुई चर्चा, यहां बसपा है कमजोर वह सीटें दी है अकाली दल ने बसपा को

पंकज शर्मा , अमृतसर
अकाली दल बादल — बसपा  राजनीतिक गठजोड़ के दौरान बसपा को अमृतसार में मिली दो विधान सभा सीटों से बसपा वर्कर संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे है। हाल में ही अकाली दल ने बसपा को दी गई अमृतसर नार्थ की सीट बदल दी है। इस सीट पर अकाली दल ने अपनी पार्टी में कुछ दिन पहले शामिल हुए भाजपा से निष्कासित पूर्व केबिनेट मंत्री अनिल जोशी को उम्मीदवार बनाने का मन बनाया है। अब बसपा के अंदर भी मांग शुरू हो गई है कि बसपा को वह सीटें अमृतसर जिले में चाहिए जिन पर बसपा का वोट बैंक अधिक है। जिन क्षेत्रों में बसपा का आधार कम था अकाली दल ने वह सीटें बसपा को सौंपी। जिस के चलते आने वाले समय में बसपा को काफी राजनीतिक हानि उठानी पड़ सकती है। वहीं बसपा के वर्कर भी अकाली दी की ओर से ओर अमृतसर में सौंपी गई  अमृतसर नार्थ और अमृतसर सेंट्रल दोनों सीटों से संतुष्ट नही थे।
बसपा वर्करों ने पार्टी की राज्य हाई कमांड को भी सूचित किया है कि पार्टी को अकाली दल से वह सीटें दिलवाई जाएं यहां बसपा का सरगर्म वर्कर कार्य करते है। पता चला है कि बसपा की ओर से मांग की जा रही है कि अमृतसर जिले में बसपा को अमृतसर नार्थ और अमृतसर सेंट्रल सीटें नहीं चाहिए बल्कि उनको अमृतसर पूर्व, अमृतसर वेस्ट या फिर अटारी विधान सभा सीटों में से दो सीटें समझौत के अनुसार अमृतसर जिलें में दी जाएं। बसपा वर्करों का कहना है कि इन सीटों पर बसपा का आधार मजबूत है।
अकाली दल ने जो सीटें बसपा को अमृतसर के लिए छोड़ी थी वहां बसपा पहले से ही काफी कमजोर है। वर्करों का कहना है कि अगर अमृतसर नार्थ की सीट अकाली दल के साथ बदलनी है तो इस के एवज में बसपा को अमृतसर में ही उक्त सीटों में से कोई सीट मिलनी चाहिए। इसी तरह अमृतसर सेंट्रल की सीट भी बसपा को नही चाहिए। पता चला है कि कुछ दिन पहले बसपा नेताओं की हुई राज्य स्तरीय बैठक में भी सीटों का बदलाव करने की चर्चा उठी थी। अब वर्करों ने तो  राज्य हाई कमांड को अपने आधार वाली सीटें अकाली दल से डिमांड करने के लिए कहना शुरू कर दिया है। राज्य स्तरीय नेता यहां भी वर्करों की बैठक करने जाते है वहां यह सवाल प्रमुख्ता से उठता है।
मामले को लेकर बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला कहते है कि बसपा के वर्करों की यह मांग तो है कि यहां बसपा का आधार अधिक है वह सीटें बसपा को मिलनी चाहिए। परंतु फैसला तो हाई कमांड ने करना है। उधर बसपा के राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी कहते है कि सीटों के लेकर समझौता पार्टी की केंद्रीय लीडरशिप और अकाली दल का नेतृत्व ही कर सकता है।
— पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: