— प्रीत हरपाल पर है टिक टाक पर गाए गए गीत में श्री गुरु नानक देव जी के संबंध में गलत ढंग से लाइने बोलने के आरोप
अमृतसरटिक टाक पर गुरु नानक देव जी के संबंध में गए गीत में गल्त लाइने बोलने वाला पंजाबी गायक प्रीत हरपाल अपनी गल्ती की मांफी मांगने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचा। प्रीत हरपाल की ओर से इस दौरान अपनी गल्ती को लिखित रूप में स्वीकार करते हुए माफी नामा श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय के अधिकारियों को सौंपा।
अपने माफी नामे में प्रीत हरपाल ने कहा कि परिवार के साथ एक यात्रा के दौरान उसने टिक टाक पर कोरोना को लेकर एक पंजाबी गीत गाया जिस में गलती से उसने बाबा नानक जी के संबंध में लाइनों को बोल दिया। इस पर संगत ने काफी एतराज प्रगट किया है। जिस हुई गलती को मे स्वीकार करता हूं और भविष्य में ऐसी कभी भी कोई गलती मेरे से नही होगी। श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष में गलती को स्वीकार करता हूं। अनजाने में हुई मेरी गलती को माफ किया जाए। प्रीत हरपाल ने कहा कि उसकी ओर से हमेशा ही अपने गीतों में समाज को अच्छी दिशा देने की बात की जाती है। अनजाने में हुई गलती का वह श्री अकाल तख्त साहिब से और सारी सिख कौम के माफी मांगता है। उसने का कि वह निमरता से श्री अकाल तख्त साहिब पर माफी मांगने आया है भविष्य में उससे ऐसी गलती नही होगी। उसे श्री अकाल तख्त साहिब से जो भी सजा लगाई जाएगी वह उसे स्वीकार करेगा और किसी भी वक्त बुलाने पर वह श्री अकाल तख्त साहिब पर सजा लगावे के लिए हाजिर होगा।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के निजी सहायक जसपाल सिंह ने कहा कि प्रीत हरपाल ने सचिवाल में पेश होकर माफी नामा दिया है। इस संबंधी सिंह साहिब को सूचित कर दिया जाएगा। उनकी ओर से जो भी कार्रवाई की जाएगी उस संबंधी गायक प्रीत हरपाल को भी सूचित किया जाएगा।
— पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें