बुधवार, 11 नवंबर 2020

विश्वविद्यालयों व कालेजों की परीक्षाएं रद्द करने का मुख्यमंत्री का फैसला सही: एनएसएफ

 —— प्रेस रिलीज ——

विश्वविद्यालयों व कालेजों की परीक्षाएं रद्द करने का मुख्यमंत्री का फैसला सही: एनएसएफ
— मुख्यमंत्री शिक्षण संस्थानेां की ओर से वसूली जा रही फीसों को रोकने के लिए भी जारी करें आदेश
 अमृतसर , 5 जुलाई:
नेशनल स्टूडेंट्स फेडशन  की पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी कमेेटी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह की ओर से इस वर्ष कालेजों व विश्वविद्यालयों की फाइनल परीक्षाएं कोरोना के प्रभाव को मुख्य रख रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है। वहीं संगठन ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि कोरोना काल के दौरान के समय की फीसें वसूले से भी सरकार शिक्षण संस्थानों पर रोक लगाने का अध्यादेश जारी करे।
एनएसएफ के राज्य महासचिव विकास कुमार शर्मा और जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना प्रभाव के चलते रहे लाक डाउन में विद्यार्थी शदहत के कारण अपने पाठ्यक्रम की तैयारियां सही ढंग से नही कर पाए है । वहीं कक्षाएं भी नहीं लगी । अगर इस दौरान परीक्षाएं होती तो कोरोना वायरस के फैलने का प्रभाव और बढ जाता। अगर परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों का कोरोना के कारण किसी तरह का जानी नुकसान हो जाता तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेता। क्या राज्य सरकार ,राज्य सरकार के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के अधिकारी  या  जिला प्रशासन के अधिकारी इन की जिम्मेवारी लेने के लिए है। जब दुनिया भर में कोरोना को महामारी एलान किया जा चुका है तो पंजाब ओर भारत में भी इसे उसी नजरिया से लेते हुए सख्ती बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर  सिंह ने विश्वविद्यालयों और कालेजों की परीक्षाएं रद्द करने का सही फैसला लिया है। वही शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियों की आनलाइन परीक्षाएं लेनी भी बंद करनी चाहिए। उन्होंने सरकार अलग से आदेश जारी करे कि जिनता समय शिक्षण संस्थान रेगुलर नही खुलते तब तक की फीसें और फंड तथा अन्य खर्च भी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से न वसूले जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने विद्यार्थियों की फीसों के संबंध में कोई सार्थक फैसला न लिया तो संगठन को संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पडेगा। इस दौरान संगठन के नेता विकास बेरी, पवन कुमार , राजबीर सिंह राजबिंदर आदि भी मौजूद थे।
— जारी कर्ता
ठाकुर विजय सिंह
जिला अध्यक्ष
नेशनल स्टूडेंटस फेडरेशन
 एनएसएफ

कोई टिप्पणी नहीं: