बुधवार, 11 नवंबर 2020

सुखबीर को टकसाली अकालियों द्वारा अकाली दल के अध्यक्ष पद से हटाना सही फैसला: एनएसएफ

 ————————प्रेस रिलीज ———————

सुखबीर को टकसाली अकालियों द्वारा अकाली दल के अध्यक्ष पद से हटाना सही फैसला: एनएसएफ
अमृतसर , 7 जुलाई 
शिरोमणि अकाली दल के साथ संबंधित कुबार्नी वाले व पुराने टकसाली नेताओं की ओर से सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए फैसला को नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन ने सही व देरी से लिया फैसला बताया है। कहा कि सुखबीर को अगर समय रहते अकाली दल के अध्यक्ष पद से हटा दिया जाता तो आज कुर्बानियों वाली पार्टी शिरोमणि अकाली दल की हालत राजनीतिक हाशिया वाली न होती।
एनएसएफ के राज्य सचिव राजबीर सिंह राजबिंदर और जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह ने कहा कि आज अकाली दल को स्थापित हुए 100 वर्ष हो चुके है। पार्टी के स्थापना के 100वें वर्ष में पहुंच कर अकाली दल अपनी राजनीतिक गिरावट के सिखर पर पहुंच चुका है। अकाली दल के वर्करों ने पुराने और टकसाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा को पार्टी का अध्यक्ष चुन कर सही और बढिया कदम उठाया है। जो अकाली दल के इतिहास और भविष्य के लिए एक नई उम्मीद साबत होगा।एनएसएफ नेताओं ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल सिर्फ एक प्राईवेट लिमिटेड और एक परिवार की कंपनी बन कर रहा गया था। जिस में सिर्फ सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया की ही डिक्टेटरशिप चलती थी।
— जारी कर्ता 
राजबीर सिंह राजबिंदर 
राज्य सचिव 
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन 
एनएसएफ 
पंजाब 

कोई टिप्पणी नहीं: