बुधवार, 11 नवंबर 2020

श्री राम मंदिर निर्माण शिलान्यायस में शामिल होने के लिए आरएसएस ने दिया अकाल तख्त के जत्थेदार के नाम निमंत्रण पत्र

 — सिंह साहिब के कार्यक्रमों में शामिल न होने की है संभावनाएं

— अकाल तख्त व एसजीपीसी के हमेशा से ही आरएसएस के साथ रहे है तलखा राजनीतिक संबंध
, अमृतसर
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से अयोध्या में पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद की ओर से श्री राम मंदिर के निर्माण का इतिहासिक शिलान्याय करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार  ज्ञानी हरप्रीत सिंह को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से यह निमंत्रण पत्र राष्ट्रीय सिख संगत के माध्यम से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को भेजा गया है। जबकि राष्ट्रीय सिख संगत की राजनीतिक ट्यूनिग कभी भी श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ सही नही रही है। हमेशा ही राष्ट्रीय सिख संगत को लेकर पंथक संगठनों के साथ तलखी वाला वातावरण रहा है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की अनुपस्थिति में अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में उनके निजी सहायक रंजीत सिंह ने आरएसएस के प्रतिनिधियों से निमंत्रण पत्र हासिल किया। इस समय ज्ञारी हरप्रीत सिंह तख्त दमदमा साहिब में है।  यह निमंत्रण पत्र राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय महासचिव रघुबीर सिंह , जिल अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह , युवा विंग के अध्यक्ष सुरजीत सिंह और राज्य प्रवक्ता व जिला महासचिव डा संदीप सिंह की ओर से सौंपा गिया। इस निमंत्रण पत्र पर क्या श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार शिलान्यायस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है या नही इस संबंधी जब बार बार जत्थेदार अकाल तख्त साहिब के साथ उनके फोन पर संपर्क किया जाता रहा है तो उनका मोबाइल फोन बंद आया। मामले को लेकर जब सिंह साहिब के निजी सहायक रंजीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी तक किसी भी तरह की कोई संभावना नही है कि सिंह साहिब राम मंदिर निर्माण के शिलान्यायस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बाक्स——
श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में निमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे आरएसएस के प्रतिनिधियों को सिरोपे तक भी नहीं दिए गए।  इस निमंत्रण पत्रको सिंह साहिब के नाम पर सौपने के साथ ही राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरबचन सिंह का अलग से एक मोबाइल संदेश भी सिंह साहिब के निजी सहायक को सौंपा गया। इस अलग संदेश में राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिंह साहिब को वहां होने वाली अरादस में शामिल होने व आरदास करके की भी अपील की है। संदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय सिख संगत की ओर से अयोध्या में स्थित गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में शुकराणा का पाठ रखा गया है। जिस के अखंड पाठ का भोग पांच अगस्त को सुबह डाला जाएगा । इस अरदास को भी अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को करने व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है।
बाक्स——
राष्ट्रीय सिख संगत के राज्य प्रवक्ता डा संदीप सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से पांच सरोवरों के जल को इक्ट्ठा करके राम जन्म भूमि में लेजाया जा रहा है। ताकि इस अमृत के माध्यम से इस राम मंदिर निर्माण के शुभ कार्यों में सिख कौम का योगद भी डाला जा सके। श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए राष्ट्रीय सिख संगत की ओर से भी हर तरह का योगदान डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के निर्माण में हिन्दू समाज को जितनी खुशी है उतनी ही खुशी सिख समाज को भी है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर को तोडने के खिलाफ निहंग सिघों की ओर से आवाज उठाई गई थी। जिस के खिलाफ मामले दर्ज हुए। यह मामले अभी भी चले रहे है। उनकी मांग है कि निहंग सिघों के उपर इस मामले में दर्ज सारी एफआइआर रद्द की जाएं।
— पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: