बुधवार, 11 नवंबर 2020

निजी स्कूलों की धक्काशाही नही होगी सहन: एनएसएफ


अमृतसर , 11 अगस्त 
नेशनल स्टूडेंट्स फडरेशन ने निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों व छात्रों के साथ फीस वसूली के नाम की की जा रही धक्काशाही की सख्त निंदा की है। संगठन इस ममाले में अभिभावकों की ओर से शुरू किए जाने वाले प्रत्येक आंदोलन में हर तरह का सहयोग देने का एलान किया है।
एनएसएफ के राज्य सचिव राजबीर सिंह राजबिंदर और जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह ने बताया कि राज्य भर में निजी स्कूलों की ओर से अदालत के कथित आदेशों की गलत व्याख्या करके अभिभावकों से फीस के नाम पर लगभग सभी फंडों को वसूला जा रहा है। जो कि प्राईवेट फीस रेगुलेटरी एक्ट और राईटस टू एजूकेशन एक्ट का खुलेआम उल्लंघन है। इस के साथ साथ स्कूलों की ओर से उपभोक्ता सरंक्षण एक्ट की भी खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही है। छात्र नेताओं ने कहाकि जब छात्र सिर्फ आन लाइन क्लासिस के अलावा अन्य कोई भी सुविधा नही ले रहे है तो फिर स्कूलों के प्रबंधकों की ओर से किस फार्मूला और नियम के तहत अभिभावकों से सौ प्रतिशत फीसें और हर वर्ष का दाखिला फीस वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे स्कूलों की ओर से वाहन चार्ज और अन्य फीसों को भी जब्रदस्ती वसूला जा रहा हैै । जो अभिभावक कोरोना लाक डाउन के कारण अपनी आर्थिक स्थिति को प्रभावित का चुके है। उनके बच्चों के नामों को फीस न जमा करवा पाने के कारण स्टडी ग्रुपों में उनको नामों को काट कर उनको मानसिक और समाजिक प्रताडित किया जा रहा है। 
एनएसएफ नेताओं ने कहा कि निजी स्कूलों की धक्काशाही इतनी बढ गई है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एलानों की भी प्रवाह किए बिना मनमर्जी करते हुए बच्चों को अभिभावकों को उनके बच्चों के नाम स्कूलों से काटने और उनके आन लाइन इम्तिहान तक न लेने की धमिमकयां देते हुए सौ प्रतिशत फीसें जमा करवाने के लिए मजबूर कर रहे है। जिस को किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। अमृतसर के कैंब्रिज स्कूल , राम आश्रम स्कूल तथा राज्य के अन्य ग्रुप समूह स्कूल पैसों की कथित लूट में सत्ता में बैठे लोगों की शह पर धक्काशाही अपना रहे है। इस मामले को लेकर राज्य में अभिभावकों की ओर से संघर्ष शुरू किया जा रहा है। जिस को नेशनल स्टूडेट्स फेडरेशन हाल समर्थन करके निजी स्कूलों की धक्काशाही को बंद करवाएगी और निजी स्कूलों के प्रबंधकों की सत्ताधारियों के साथ पर्दे के पीछे हुए गठजोड़ को दुनिया के सामने नंगा किया जाएगा।
— जारी कर्ता
ठाकुर विजय सिह 
जिला अध्यक्ष 
नेशनल स्टूडेट्स फेडरेशन 

कोई टिप्पणी नहीं: