सरना को मिला टैलीफोन पर श्री अकाल तख्त साहिब पर हाजिर होने का हुक्म
अमृतसर , 16 जून:
शिरोमणि आकली दल दिल्ली के नेता और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को धार्मिक तौर पर कोने में धकेलने की नीति के तहत उनको श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के हुक्म जारी कर दिये गए है। यह हुक्म श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से किसी पत्र के माध्यम से नहीं भेजे गए बल्कि जानकारी के अनुसार यह आदेश श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में से एक कर्मचारी ने फोन पर बात करके जारी किये है। फोन के माध्यम से कर्मचारी ने परमजीत सिंह सरना को बताया कि उनकों 17 जून को पांच सिंह साहिबान की होने वाली मीटिंग में पेश होने के लिए कहा जाता है ता कि वहां वह अपना पक्ष पेश कर सके।
श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में एक क्र्लक के रूप में तैनात इस कर्मचारी ने सरना को फोन पर कहा कि वह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों को फोन के माध्यम से अप को पहुंचा रहे है।
यह भी पता चला है कि सरना ने फोन पर श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने की सूचना देने वाले कर्मचारी को कहा है कि वह तब तक श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश नहीं होंगे जब तक श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जारी कोई लिखित आदेश उनकों नहीं मिलता। फोन पर आया आदेश कितना सच है इस को कौन साबित करेगा। अकाल तख्त साहिब के कर्मचारी ने सरना से ई मेल और फैक्स नंबर भी मांगा। और कहा कि समय कम होने के कारण डाक से भेजा पत्र शायद आप को समय पर न मिल सके। इस लिए फोन पर आप जी को संदेश दिया जाता है। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से एक पत्र भी जारी कर दिया गया है।
- पंकज शर्मा
अमृतसर , 16 जून:
शिरोमणि आकली दल दिल्ली के नेता और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को धार्मिक तौर पर कोने में धकेलने की नीति के तहत उनको श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के हुक्म जारी कर दिये गए है। यह हुक्म श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से किसी पत्र के माध्यम से नहीं भेजे गए बल्कि जानकारी के अनुसार यह आदेश श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में से एक कर्मचारी ने फोन पर बात करके जारी किये है। फोन के माध्यम से कर्मचारी ने परमजीत सिंह सरना को बताया कि उनकों 17 जून को पांच सिंह साहिबान की होने वाली मीटिंग में पेश होने के लिए कहा जाता है ता कि वहां वह अपना पक्ष पेश कर सके।
श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में एक क्र्लक के रूप में तैनात इस कर्मचारी ने सरना को फोन पर कहा कि वह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों को फोन के माध्यम से अप को पहुंचा रहे है।
यह भी पता चला है कि सरना ने फोन पर श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने की सूचना देने वाले कर्मचारी को कहा है कि वह तब तक श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश नहीं होंगे जब तक श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जारी कोई लिखित आदेश उनकों नहीं मिलता। फोन पर आया आदेश कितना सच है इस को कौन साबित करेगा। अकाल तख्त साहिब के कर्मचारी ने सरना से ई मेल और फैक्स नंबर भी मांगा। और कहा कि समय कम होने के कारण डाक से भेजा पत्र शायद आप को समय पर न मिल सके। इस लिए फोन पर आप जी को संदेश दिया जाता है। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से एक पत्र भी जारी कर दिया गया है।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें