आरटीआई ने किया जीएनडीयू के भर्ती गोलमाल का खुलासा
- एक ही उम्मीदवार की दो अलग अलग आरटीआई के तहत पूछे एक ही सवाल के दो अलग अलग दिये गए जवाब
अमृतसर , 8 जून :
गुरू नानक देव विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की भर्ती में हुए कथित गोलमाल का खुलसा समाने आया है। यह खुलासा जीएनडीयू के अधिकारियों ने दो अलग अलग आरटीआई के लिए जवाब में कर दिया है। आरटीआई के जवाब से साबित हो गया है कि विश्वविद्यालय में किस हद तक गोलमाल होता है। विश्वविद्यालय के एक ही अधिकारी ने दो अलग अलग आरटीआई से पूछे गए एक ही सवाल के दो जवाब दे कर नई समस्या पैदा कर दी है।
जीएनडीयू ने एक कारनामा के तहत दो विभिन्न आरटीआई में एक ही विद्यार्थी के अंक बदल दिए। एक आरटीआई में नंबर कुछ और थे, जबकि दूसरी आरटीआई में नंबर कुछ और। मामला जीएनडीयू के इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलाजी विभाग से जुड़ा हुआ है।
जीएनडीयू से सूचना अधिकार के तहत इलेक्ट्रोनिक्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के जिन लोगों को इंटरव्यू पर बुलाया गया था, उनके एमटेक विषय में हासिल किए गए अंकों की जानकारी दी जाए। जीएनडीयू कैंपस अमृतसर में स्थित इलेक्ट्रोनिक्स विभाग में चार असिस्टेंट प्रोफेसर रखने के लिए तीन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यह इंटरव्यू 22 जून 2012 सुबह साढ़े ग्यारह बजे वीसी कार्यालय में हुई।
जीएनडीयू से यह जानकारी मांगी गई थी कि अमृतसर कैंपस में नौकरी के लिए जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, उनकी एमटेक डिग्री में कितने फीसदी अंक थे। विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुखलीन बिंद्रा ने इन सभी की जानकारी प्रदान की। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए एक उम्मीदवार सुमित गर्ग के बारे यह जानकारी दी गई कि उसके एमटेक डिग्री में 73.09 फीसदी अंक हैं।
22 जून 2012 को ही दोपहर ढाई बजे एक और इंटरव्यू आयोजित की गई थी। यह इंटरव्यू उन उम्मीदवारों के लिए थी, जिन्होंने सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) स्थित जीएनडीयू रिजनल कैंपस फत्तूढींगा के लिए आवेदन किया था। इस इंटरव्यू में 29 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। सुमित गर्ग ने सुल्तानपुर लोधी कैंपस में भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी हासिल करने के लिए आवेदन किया था। जब जीएनडीयू से यह सूचना मांगी गई कि सुल्तानपुर लोधी रिजनल कैंपस के इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलाजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, उन्होनें एमटेक में कितने फीसदी अंक हासिल किए थे। दूसरी आरटीआई में जीएनडीयू के ही इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलाजी विभाग की मुखी प्रो. सुखलीन बिंद्रा द्वारा प्रदान की जानकारी में सुमित गर्ग के एमटेक में अंक 82.78 बताए थे। हैरानी की बात यह कि एक ही विद्यार्थी के एक ही डिग्री में लगभग नौ फीसदी अंकों का अंतर बताया गया है।
- पंकज शर्मा
- एक ही उम्मीदवार की दो अलग अलग आरटीआई के तहत पूछे एक ही सवाल के दो अलग अलग दिये गए जवाब
अमृतसर , 8 जून :
गुरू नानक देव विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की भर्ती में हुए कथित गोलमाल का खुलसा समाने आया है। यह खुलासा जीएनडीयू के अधिकारियों ने दो अलग अलग आरटीआई के लिए जवाब में कर दिया है। आरटीआई के जवाब से साबित हो गया है कि विश्वविद्यालय में किस हद तक गोलमाल होता है। विश्वविद्यालय के एक ही अधिकारी ने दो अलग अलग आरटीआई से पूछे गए एक ही सवाल के दो जवाब दे कर नई समस्या पैदा कर दी है।
जीएनडीयू ने एक कारनामा के तहत दो विभिन्न आरटीआई में एक ही विद्यार्थी के अंक बदल दिए। एक आरटीआई में नंबर कुछ और थे, जबकि दूसरी आरटीआई में नंबर कुछ और। मामला जीएनडीयू के इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलाजी विभाग से जुड़ा हुआ है।
जीएनडीयू से सूचना अधिकार के तहत इलेक्ट्रोनिक्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के जिन लोगों को इंटरव्यू पर बुलाया गया था, उनके एमटेक विषय में हासिल किए गए अंकों की जानकारी दी जाए। जीएनडीयू कैंपस अमृतसर में स्थित इलेक्ट्रोनिक्स विभाग में चार असिस्टेंट प्रोफेसर रखने के लिए तीन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यह इंटरव्यू 22 जून 2012 सुबह साढ़े ग्यारह बजे वीसी कार्यालय में हुई।
जीएनडीयू से यह जानकारी मांगी गई थी कि अमृतसर कैंपस में नौकरी के लिए जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, उनकी एमटेक डिग्री में कितने फीसदी अंक थे। विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुखलीन बिंद्रा ने इन सभी की जानकारी प्रदान की। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए एक उम्मीदवार सुमित गर्ग के बारे यह जानकारी दी गई कि उसके एमटेक डिग्री में 73.09 फीसदी अंक हैं।
22 जून 2012 को ही दोपहर ढाई बजे एक और इंटरव्यू आयोजित की गई थी। यह इंटरव्यू उन उम्मीदवारों के लिए थी, जिन्होंने सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) स्थित जीएनडीयू रिजनल कैंपस फत्तूढींगा के लिए आवेदन किया था। इस इंटरव्यू में 29 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। सुमित गर्ग ने सुल्तानपुर लोधी कैंपस में भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी हासिल करने के लिए आवेदन किया था। जब जीएनडीयू से यह सूचना मांगी गई कि सुल्तानपुर लोधी रिजनल कैंपस के इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलाजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, उन्होनें एमटेक में कितने फीसदी अंक हासिल किए थे। दूसरी आरटीआई में जीएनडीयू के ही इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलाजी विभाग की मुखी प्रो. सुखलीन बिंद्रा द्वारा प्रदान की जानकारी में सुमित गर्ग के एमटेक में अंक 82.78 बताए थे। हैरानी की बात यह कि एक ही विद्यार्थी के एक ही डिग्री में लगभग नौ फीसदी अंकों का अंतर बताया गया है।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें