अकाली सरकार की कमजोर कार्यप्रणाली के कारण राज्य में बढा रहा है नशा: मान
-अकाली दल अमृतसर दमदमी टकसाल के साथ मिल कर पंजाब में नशा के खिलाफ चलाएगा मुहिम
अमृतसर , 3 जून:
अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिहं मान ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे नशा के पीछे राज्य सरकार की कमजोर कार्यगुजारी मुख्य कारण है। सरकार में बैठे कुछ लोग जिनके हित्त जुड़े हुए है वह नहीं चाहते है कि राज्य को नशा मुक्त बनाया जाए। इस लिए उनकी पार्टी दमदमी टकसाल के बाबा राम सिंह गु्रप के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर रही है। 6 जून के बाद दमदमी टकसाल इस पर सभी संगठनों के साथ बैठक का आयोजन करके राज्य में नशा मुक्ति लहर चलाने का प्रोग्राम घोषित करेगी। मान रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ दमदमी टकसाल के एक ग्रुप के मुखी बाबा राम सिंह और पार्टी के वरिष्ट नेता ध्यान सिंह मंड भी मौजूद थे।
मान ने कहा कि दमदमी टकसाल यह अभियान प्रथम चरण में राज्य के सीमंात जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर और तरनतारन में शुरू करेगी। इस अभियान के तहत नशा करने वाले युवओं को नशा छुड़वाने के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अभियान के लिए उनकी ओर से दमदमी टकसाल के दूसरे ग्रुपों के साथ साथ निहंग जत्थेबंदियों, एसजीपीसी को भी साथ मिलकर चलने की अपील की जाएगी।
एक प्रश्र के जवाब में मान ने कहा कि हरिमंदिर साहिब में बनी शहीदी यादगार अभी आधूरी है। जिस मंतव के लिए यादगार बनाई गई है। अभी वह मंतव पूरा नहीं हुआ है। इस याद के बेसमेंट में बनी गैलरी के अंदर व शहीदों की तस्वीरें लगाएजाने की मांग करते है। उन्होंने कहा कि अगर इंद्रागांधी, राजीव गांधी और अन्य नेताओं की प्रतिमाएं पंजाब में लग सकती है तो पंजाब में संत जरनैल सिंह भिंडरावाला की प्रतिमाएं क्यों नहीं लग सकती। उन्होंने कहा कि यादगार के मामले में अकाली दल बादल और एसजीपीसी , भाजपा व आरएसएस के अधीन काम कर रही है। इस अवसर पर पार्टी के नेता जरनैल सिंह सखीरा और हरभीर सिंह संधू आदि भी मौजूद थे।
- पंकज शर्मा
-अकाली दल अमृतसर दमदमी टकसाल के साथ मिल कर पंजाब में नशा के खिलाफ चलाएगा मुहिम
अमृतसर , 3 जून:
अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिहं मान ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे नशा के पीछे राज्य सरकार की कमजोर कार्यगुजारी मुख्य कारण है। सरकार में बैठे कुछ लोग जिनके हित्त जुड़े हुए है वह नहीं चाहते है कि राज्य को नशा मुक्त बनाया जाए। इस लिए उनकी पार्टी दमदमी टकसाल के बाबा राम सिंह गु्रप के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर रही है। 6 जून के बाद दमदमी टकसाल इस पर सभी संगठनों के साथ बैठक का आयोजन करके राज्य में नशा मुक्ति लहर चलाने का प्रोग्राम घोषित करेगी। मान रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ दमदमी टकसाल के एक ग्रुप के मुखी बाबा राम सिंह और पार्टी के वरिष्ट नेता ध्यान सिंह मंड भी मौजूद थे।
मान ने कहा कि दमदमी टकसाल यह अभियान प्रथम चरण में राज्य के सीमंात जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर और तरनतारन में शुरू करेगी। इस अभियान के तहत नशा करने वाले युवओं को नशा छुड़वाने के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अभियान के लिए उनकी ओर से दमदमी टकसाल के दूसरे ग्रुपों के साथ साथ निहंग जत्थेबंदियों, एसजीपीसी को भी साथ मिलकर चलने की अपील की जाएगी।
एक प्रश्र के जवाब में मान ने कहा कि हरिमंदिर साहिब में बनी शहीदी यादगार अभी आधूरी है। जिस मंतव के लिए यादगार बनाई गई है। अभी वह मंतव पूरा नहीं हुआ है। इस याद के बेसमेंट में बनी गैलरी के अंदर व शहीदों की तस्वीरें लगाएजाने की मांग करते है। उन्होंने कहा कि अगर इंद्रागांधी, राजीव गांधी और अन्य नेताओं की प्रतिमाएं पंजाब में लग सकती है तो पंजाब में संत जरनैल सिंह भिंडरावाला की प्रतिमाएं क्यों नहीं लग सकती। उन्होंने कहा कि यादगार के मामले में अकाली दल बादल और एसजीपीसी , भाजपा व आरएसएस के अधीन काम कर रही है। इस अवसर पर पार्टी के नेता जरनैल सिंह सखीरा और हरभीर सिंह संधू आदि भी मौजूद थे।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें