सरकार का रेवेन्यू लूटने के साथ साथ विद्यार्थियों का भी आर्थिक शोषण कर रहे है स्विमिंग पूलों के प्रबंधक
- पंजाब के विद्यार्थियों के स्वस्थ्य के साथ स्विमिंग पूलों में हो खिलवाड़
- एनएसएफ ने उठाई स्विमिंग पूलों में सरकारी मापदंड तह करने की मांग
अमृतसर , 3 जून:
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ ) पंजाब के सचिव राजविंदर सिंह राजबीर ने कहा कि राज्य भर में बढ़ रहे प्राईवेट स्विमिंग पूलों की प्रबंधकों द्वारा विद्यार्थियों व युवाओं को, स्विमिंग पूल सुविधा प्रदान करने के लिए खुले आम आर्थिक लूट की जा रही है। यही ही बस नहीं निजी स्विमिंग पूलों के प्रबंधकों की ओर से विद्यार्थियों की सेहत के साथ भी खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। एनएसएफ पंजाब में युवाओं और विद्यार्थियों के साथ हो रहे दोहरे खिलवाड़ को सहन नहीं करेगी। पंजाब सरकार राज्य के अंदर कुक्करमुत्तों की तरफ बढ़ रहे स्विमिंग पूलों के उपर अगर कोई मापदंड तय नहीं करते तो संगठन को इस मुद्दे पर राज्य भर में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
एनएसएफ नेता ने कहा कि पंजाब भर में बहुत सारे प्राईवेट स्कूलों, होटलों और रिजार्टस व मैरिज पैलेसों में स्विमिंग पूल बनाए गए है। इन पूलों में विद्यार्थियों और युवओं को गर्मी दूर करने के लिए आकिर्षत किया जा रहा है। युवाओं को दो से तीन घंटे का समय दिया जाता है। इस दौरान विद्यार्थियों से मोटी राशि इक_ा की जा रही है। जिस हिसाब से राशि इक_ा की जाती है उस हिसाब से न तो स्विमिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है और न हीं स्विमिंग करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को पर्याप्त कोच और हैल्थ अफसर मौके पर तैनात किये जाते है। यहां तक के पूल का पानी भी साफ नहीं होता।
एनएसएफ नेता ने कहा कि यह स्विमिंग पूलों के प्रंबंधकों की ओर से पूल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन से भी कोई एनओसी नहीं लिया होता। यहां तक कि इन स्विमिंग पूलों में से इक्टा हो रही राशि का कोई हिसाब इंकम टैक्स को भी नहीं दिया जाता । जिस कारण पूलों के प्रबंधक आम जनता का शोषण करने के साथ साथ सरकार के रेवेन्यू को भी बढ़े स्तर पर चूना लगा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार इन पूलों पर तुरंत अंकुश लगा कर इन पूलों पर मापदंड तय करे। अन्था संगठन राज्य भर में इस स्विमिंग पूलों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष विजय ठाकुर और विकास बेरी आदि भी मौजूद थे।
- पंकज शर्मा
- पंजाब के विद्यार्थियों के स्वस्थ्य के साथ स्विमिंग पूलों में हो खिलवाड़
- एनएसएफ ने उठाई स्विमिंग पूलों में सरकारी मापदंड तह करने की मांग
अमृतसर , 3 जून:
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ ) पंजाब के सचिव राजविंदर सिंह राजबीर ने कहा कि राज्य भर में बढ़ रहे प्राईवेट स्विमिंग पूलों की प्रबंधकों द्वारा विद्यार्थियों व युवाओं को, स्विमिंग पूल सुविधा प्रदान करने के लिए खुले आम आर्थिक लूट की जा रही है। यही ही बस नहीं निजी स्विमिंग पूलों के प्रबंधकों की ओर से विद्यार्थियों की सेहत के साथ भी खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। एनएसएफ पंजाब में युवाओं और विद्यार्थियों के साथ हो रहे दोहरे खिलवाड़ को सहन नहीं करेगी। पंजाब सरकार राज्य के अंदर कुक्करमुत्तों की तरफ बढ़ रहे स्विमिंग पूलों के उपर अगर कोई मापदंड तय नहीं करते तो संगठन को इस मुद्दे पर राज्य भर में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
एनएसएफ नेता ने कहा कि पंजाब भर में बहुत सारे प्राईवेट स्कूलों, होटलों और रिजार्टस व मैरिज पैलेसों में स्विमिंग पूल बनाए गए है। इन पूलों में विद्यार्थियों और युवओं को गर्मी दूर करने के लिए आकिर्षत किया जा रहा है। युवाओं को दो से तीन घंटे का समय दिया जाता है। इस दौरान विद्यार्थियों से मोटी राशि इक_ा की जा रही है। जिस हिसाब से राशि इक_ा की जाती है उस हिसाब से न तो स्विमिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है और न हीं स्विमिंग करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को पर्याप्त कोच और हैल्थ अफसर मौके पर तैनात किये जाते है। यहां तक के पूल का पानी भी साफ नहीं होता।
एनएसएफ नेता ने कहा कि यह स्विमिंग पूलों के प्रंबंधकों की ओर से पूल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन से भी कोई एनओसी नहीं लिया होता। यहां तक कि इन स्विमिंग पूलों में से इक्टा हो रही राशि का कोई हिसाब इंकम टैक्स को भी नहीं दिया जाता । जिस कारण पूलों के प्रबंधक आम जनता का शोषण करने के साथ साथ सरकार के रेवेन्यू को भी बढ़े स्तर पर चूना लगा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार इन पूलों पर तुरंत अंकुश लगा कर इन पूलों पर मापदंड तय करे। अन्था संगठन राज्य भर में इस स्विमिंग पूलों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष विजय ठाकुर और विकास बेरी आदि भी मौजूद थे।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें