पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाम सिंह श्री अकाल तख्त साहिब के टकराना बंद करें: मक्कड़
अमृतसर, 14 जून :
एसजीपीसी क अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने पाकिस्तानी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाम सिंह को सलाह दी है कि वह दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना और अमरीकन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह के बहकावे में आकर श्री अकाल तख्त साहिब के साथ टकराने की कोशिश न करें। मक्कड़ एसजीपीसी कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।
मक्कड़ ने कहा कि शाम सिंह पाकिस्तान में अकेला रह गया है। और बिशन सिंह और मसतान सिंह जैसे सिख उस का साथ छोड़ गए है। शाम सिंह सीधे तौर पर श्री अकाल तख्त साहिब के साथ टक्कर लेकर पहले नानकशाही कैलेंडर के अनुसार ही गुरुपर्व आयोजित कर के सिख कौम के अंदर अनियमिततांए पैदा कर रहा है। जो सहन नही होगी।
मक्कड़ ने कहा कि शाम सिंह और ओकाफ बोर्ड ने एसजीपीसी के साथ वायदा खिलाफी की है। बोर्ड ओर शाम सिंह ने वायदा किया था कि श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व संशोधित नानक शाही कैलेंडर के अनुसार 12 जून को ही आयोजित किया जाएगा। और भारत से आने वाले जत्थे को भी पूर्ण सहयोग गुरुपर्व आयोजित करने के लिए दिया जाएगा। परंतु शाम सिंह और ओकाफ बोर्ड दोनों ने वायदे से पीछे हट गए है। उन्होंने कहा कि शाम सिह को समझ लेने चाहिए कि जिस संशोधित नानक शाही कैलेंडर का परमजीत सिंह सरना ने विरोध किया था उस सरना को दिल्ली की संगत ने घर जाकर बिठा दिया है। शाम सिंह को भी संगत जल्दी घर भेज देगी। उन्होंने अमेरिकन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह से सवाल किया है कि वह स्पष्ट करें कि वह किस गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और गुरुघर के अध्यक्ष है। इस अवसर पर एसजीपीसी के पदाधिकारी त्रिलोचन सिंह, दिलमेघ सिंह, मंजीत सिंह, दिलजीत सिंह बेदी रूप सिंह, केवल सिंह और बिजै सिंह आदि भी मौजूद थे।
- पंकज शर्मा
अमृतसर, 14 जून :
एसजीपीसी क अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने पाकिस्तानी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाम सिंह को सलाह दी है कि वह दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना और अमरीकन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह के बहकावे में आकर श्री अकाल तख्त साहिब के साथ टकराने की कोशिश न करें। मक्कड़ एसजीपीसी कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।
मक्कड़ ने कहा कि शाम सिंह पाकिस्तान में अकेला रह गया है। और बिशन सिंह और मसतान सिंह जैसे सिख उस का साथ छोड़ गए है। शाम सिंह सीधे तौर पर श्री अकाल तख्त साहिब के साथ टक्कर लेकर पहले नानकशाही कैलेंडर के अनुसार ही गुरुपर्व आयोजित कर के सिख कौम के अंदर अनियमिततांए पैदा कर रहा है। जो सहन नही होगी।
मक्कड़ ने कहा कि शाम सिंह और ओकाफ बोर्ड ने एसजीपीसी के साथ वायदा खिलाफी की है। बोर्ड ओर शाम सिंह ने वायदा किया था कि श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व संशोधित नानक शाही कैलेंडर के अनुसार 12 जून को ही आयोजित किया जाएगा। और भारत से आने वाले जत्थे को भी पूर्ण सहयोग गुरुपर्व आयोजित करने के लिए दिया जाएगा। परंतु शाम सिंह और ओकाफ बोर्ड दोनों ने वायदे से पीछे हट गए है। उन्होंने कहा कि शाम सिह को समझ लेने चाहिए कि जिस संशोधित नानक शाही कैलेंडर का परमजीत सिंह सरना ने विरोध किया था उस सरना को दिल्ली की संगत ने घर जाकर बिठा दिया है। शाम सिंह को भी संगत जल्दी घर भेज देगी। उन्होंने अमेरिकन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह से सवाल किया है कि वह स्पष्ट करें कि वह किस गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और गुरुघर के अध्यक्ष है। इस अवसर पर एसजीपीसी के पदाधिकारी त्रिलोचन सिंह, दिलमेघ सिंह, मंजीत सिंह, दिलजीत सिंह बेदी रूप सिंह, केवल सिंह और बिजै सिंह आदि भी मौजूद थे।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें