जीएनडीयू वीसी के सभी बैंक अकाउंट किये जाएं सील: एनएसएफ
- वीसी के खिलाफ लगे आरोपों की करवाई जाए किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच
- वीसी की चल व अचल संपत्ति की हो जांच
अमृतसर, 10 जून:
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) के उपकुलपति के खिलाफ विभिन्न शिकायतों की एक स्वयं सेवी संगठन पंजाब मानवीय अधिकार आर्गेनाईजेशन की ओर से जांच के बाद जारी की गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) ने मांग की है।
एनएसएफ के राज्य सचिव राजविंदर सिंह राजबीर ने कहा कि सगठन की ओर पिछले दो वर्षों से आवाज उठाई जा रही थी कि गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में सब ठीक नहीं हो रहा है। बाजवूद इसके पंजाब सरकार संगठन की आवाज को सुनने के लिए तैयार नहीं थी। अब करीब एक दर्जन शिकायतों की जब पूर्व जस्टिस अजीत सिंह बैंस के नेतृत्व वाली टीम ने जांच की तो इस में विश्वविद्यालय के उप कुलपति की ओर से की गई कथित अनियमितताएं सामने आई है। मानवीय अधिकार संगठन ने बहुत सारे दस्तावेज भी आरटीआई के तरह विश्वविद्यालय से इक_ा करके साबित कर दिया है कि जीएनडीयू में वीसी की नाक के नीचे बड़े स्तर पर धांधलियां हुई है। इस लिए एनएसएफ की मांग है कि सारी धांधलियों की जांच केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी की ओर से किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से करवाई जाए। ताकि सचाई दुनिया के समाने आ सके और जिन लोगों के साथ विश्वविद्यायल में अन्याय हुआ है उनकों न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि जीएनडीयू के वीसी की सारी चल व अचल सम्पति की जांच हो और उसके सभी बैंक अकाउंटस को भी सील किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एनएसएफ एक ज्ञापन पंजाब के राज्य पाल को भी सौंपने जा रही है।
- पंकज शर्मा
- वीसी के खिलाफ लगे आरोपों की करवाई जाए किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच
- वीसी की चल व अचल संपत्ति की हो जांच
अमृतसर, 10 जून:
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) के उपकुलपति के खिलाफ विभिन्न शिकायतों की एक स्वयं सेवी संगठन पंजाब मानवीय अधिकार आर्गेनाईजेशन की ओर से जांच के बाद जारी की गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) ने मांग की है।
एनएसएफ के राज्य सचिव राजविंदर सिंह राजबीर ने कहा कि सगठन की ओर पिछले दो वर्षों से आवाज उठाई जा रही थी कि गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में सब ठीक नहीं हो रहा है। बाजवूद इसके पंजाब सरकार संगठन की आवाज को सुनने के लिए तैयार नहीं थी। अब करीब एक दर्जन शिकायतों की जब पूर्व जस्टिस अजीत सिंह बैंस के नेतृत्व वाली टीम ने जांच की तो इस में विश्वविद्यालय के उप कुलपति की ओर से की गई कथित अनियमितताएं सामने आई है। मानवीय अधिकार संगठन ने बहुत सारे दस्तावेज भी आरटीआई के तरह विश्वविद्यालय से इक_ा करके साबित कर दिया है कि जीएनडीयू में वीसी की नाक के नीचे बड़े स्तर पर धांधलियां हुई है। इस लिए एनएसएफ की मांग है कि सारी धांधलियों की जांच केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी की ओर से किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से करवाई जाए। ताकि सचाई दुनिया के समाने आ सके और जिन लोगों के साथ विश्वविद्यायल में अन्याय हुआ है उनकों न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि जीएनडीयू के वीसी की सारी चल व अचल सम्पति की जांच हो और उसके सभी बैंक अकाउंटस को भी सील किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एनएसएफ एक ज्ञापन पंजाब के राज्य पाल को भी सौंपने जा रही है।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें