पंजाब सरकार पुस्तक घोटाले में बचा रही है शिक्षा मंत्री को : एनएसएफ
- सारे मामले की करवाई जाए हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच
अमृतसर, 28 मई :
छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) के राज्य सचिव राजबीर सिंह राजबिंदर ने कहा कि पंजाब सरकार पुस्तक घोटाले में शामिल शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को बचाने की कोशिश कर रही है। परंतु एनएसएफ पंजाब सरकार को ऐसा नहीं करने देगी। इस के लिए जन संघर्ष के साथ साथ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में रिट पटीशन भी दायर की जाएगी। राजबीर मंगलवार को संगठन के स्थानीय कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।
एनएसएफ नेता ने कहा कि मीडिया के माध्यक से जो भी पुस्तक घोटाले के संबंध में समाने आ रहा है उस से साबित होता है कि शिक्षा मंत्री पूरी तरह मामले में शामिल है। इस लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को चाहिए कि वह सिकंदर सिंह मलूका से तुरंत मंत्री पद का त्यागपत्र ले और मामला की जांच पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाई जाए।
एनएसएफ नेता ने कहा कि राज्य के अंदर शिक्षा में आ रही गिरावट एक चिंतनीय विषय है। राज्य के अंदर उच्च शिक्षा हालिस करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन गिर रही है। पंजाब सरकार आर्थिक मंदहाली की ओर बढ़ रही है। राज्य के अंदर बेरोजगारी अपने पैर दिन रात पसार रही है। अपराधों को ग्राफ दिन प्रति दिन उंचा हो रहा है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हालत रोम जला रहा है और नीरो बसुरी बजा रहा है जैसे हो गई। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री को उनके पद से हटा कर मामले की न्यायिक जांच न करवाई गई तो राज्य भर के विद्यार्थियों को सडक़ों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ागे। इस अवसर पर संगठन के नेता जै देव, पवन शर्मा , विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय ठाकुर आदि भी मौजूद थे।
- सारे मामले की करवाई जाए हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच
अमृतसर, 28 मई :
छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) के राज्य सचिव राजबीर सिंह राजबिंदर ने कहा कि पंजाब सरकार पुस्तक घोटाले में शामिल शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को बचाने की कोशिश कर रही है। परंतु एनएसएफ पंजाब सरकार को ऐसा नहीं करने देगी। इस के लिए जन संघर्ष के साथ साथ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में रिट पटीशन भी दायर की जाएगी। राजबीर मंगलवार को संगठन के स्थानीय कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।
एनएसएफ नेता ने कहा कि मीडिया के माध्यक से जो भी पुस्तक घोटाले के संबंध में समाने आ रहा है उस से साबित होता है कि शिक्षा मंत्री पूरी तरह मामले में शामिल है। इस लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को चाहिए कि वह सिकंदर सिंह मलूका से तुरंत मंत्री पद का त्यागपत्र ले और मामला की जांच पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाई जाए।
एनएसएफ नेता ने कहा कि राज्य के अंदर शिक्षा में आ रही गिरावट एक चिंतनीय विषय है। राज्य के अंदर उच्च शिक्षा हालिस करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन गिर रही है। पंजाब सरकार आर्थिक मंदहाली की ओर बढ़ रही है। राज्य के अंदर बेरोजगारी अपने पैर दिन रात पसार रही है। अपराधों को ग्राफ दिन प्रति दिन उंचा हो रहा है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हालत रोम जला रहा है और नीरो बसुरी बजा रहा है जैसे हो गई। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री को उनके पद से हटा कर मामले की न्यायिक जांच न करवाई गई तो राज्य भर के विद्यार्थियों को सडक़ों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ागे। इस अवसर पर संगठन के नेता जै देव, पवन शर्मा , विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय ठाकुर आदि भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें