मंगलवार, 28 मई 2013

 हरिमंदिर साहिब में बनी यादगार को लेकर दमदमी टकसाल के दो गु्रप उतरे हिंसा पर
- एक दूसरे ग्रुप के समर्थकों के बीच पोस्टर चिपकाने को लेकर हुई मारपीट
- राम सिंह ग्रुप की एक गाड़ी भी तोड़ दी 

अमृतसर, 28 मई:
श्री हरिमंदिर साहिब में बनाई गई अप्रेशन ब्लू स्टार संबंधी शहीदी यादगार का विवाद अब हिंसक रूप धारन करने की ओर बढऩे लग गया है। दमदमी टकसाल के बाबा धुम्मा और बाबा राम सिंह के ग्रुप में यह विवाद गहरा हो गया है। बाबा राम सिंह ने कुछ लोगों के कहने पर एसजीपीसी का साथ देने की योजना तहत बाबा धुम्मा ग्रुप को कुछ दिन पहले किया विरोध का परिणाम अब सहन करने शुरू कर दिया है। दमदमी टकसाल के दोनों ग्रुपों ने यह विवाद गत रात्रि तब हिंस रूप धारण कर गया जब राम सिंह गु्रप के विद्यार्थी मेहता में जा कर 7 जून के कार्याक्रम संबंधी पोस्टर लगा रहे थे। इस पर धुम्मा ग्रुप के विद्यार्थी भडक़ उठे और उनकी ओर से राम सिंह ग्रुप के विद्यार्थियों की मारपीट कर दी। यहां तक के जिस गाड़ी पर बैठ कर राम सिंह गु्रप के लोग आए थे उस गाड़ी को भी तोड़ दिया।
टकसाल के एक ग्रुप के मुखी राम सिंह ने एक दिन पहले ही कहा था कि उसको धम्मकियां मिल रही है। राम सिंह ने मीडिया के सामने  उन घायल विद्यार्थियों को दिखाते हुए कहा कि एक साजिश के तहत उनकी टकसाल के विद्यार्थियों पर हमला किया गया है।
राम सिंह ने कहा कि गत रात्रि करीब 12 बजे जब उनके विद्यार्थी मेहता में पोस्टर चिपका रहे थे तो उन पर हमला कर दिया गया। दो विद्यार्थियों को उठा कर भी विरोधी ग्रुप ले गया। उनकी एक गाड़ी भी पूरी तरह तोड़ दी। धुम्मा ग्रुप के लोग भाई मार जंग शुरू कर रहे है। जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका ग्रुप हर वर्ष अप्रेशन ब्लू स्टार के संबंध में 7 जून को संग्रारा गुरदासपुर में कार्यक्रम आयोजित करता है उसकी के प्रोस्टर विद्यार्थी चिपका रहे थे। इस दौरान उनके विद्यार्थियों रंजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, गुरजंट सिंह की मारपीट की गई है।
दूसरी और बाबा हरनाम सिंह धुम्मा के नेतृत्व वाली दमदमी टकसाल के प्रवक्ता प्रणाम सिंह ने कहा कि उनके विद्यार्थियों की ओर से कुछ नहीं किया गया। असल में बाबा राम सिंह विद्यार्थी उनकी ओर से 6 जून के कार्यक्रम संबंधी लगाए गए पोस्टरों के उपर अपने 7 जून के कार्यक्रम के पोस्टर चिपका रहे थे। यहां तक के उनके होर्डिंंग भी राम सिंह के समर्थकों की ओर से तोड़े गए। जब राम सिंह के समर्थकों को ऐसा करने से रोका तो उलटा उनके विद्यार्थियों पर हमला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बाबा धुम्मा के समर्थकों पर झूठा मामला दर्ज करवाने के लिए राम सिंह समर्थकों ने खुद ही अपनी गाड़ी तोड़ी है। बाबा धुम्मा की टकसाल  के विद्यार्थी पूर्ण शांति मय ढंग से काम कर रहे है।
- पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: