रविवार, 19 अगस्त 2012

पंजाबी से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम किया है दारा सिंह ने



- डायरेक्टर व प्रोडियूसर भी रह चुके है दार सिंह
- रामायण में हनूमान के रोल मिलने से काफी खुश हुए थे दारा सिंह और घर में बना लिया था राम दरबार का मंदिर
- फि ल्म अदाकारा मुमताज की बहन मलिका के साथ कर ली थी दारा सिंह के भाई ने शादी

अमृतसर, 12 जुलाई:
पंजाबी सपूत दारा सिंह ने पहलवानी के साथ साथ भारत के फिल्म जगत में काफी नाम कमाया है। पंजाबी की जगह हिन्दी फिल्मों में दारा सिंह ने सब से अधिक काम किया। जब रामानंद सागर ने सीरियल रामायाण में दारा सिंह को बजरंग बली के रोल के लिए सिलेक्ट किया तो तब दारा सिंह काफी खुश है। हनूमान को रोल तो वह काफी फिल्मों में कर चुके थे। परंतु रामानंद सागर के सीरियल में रोल करके उनकों काफी संतुष्टि मिली थी। यह कहना है दारा सिंह के परिवार का। दारा सिंह इस दौरान भगवान श्री राम के काफी भगत हो गए। उन्होंने तो अपने गांव वाले घर में राम दरबार भी स्थापित कर दिया था। असल में रामायण सीरियल से ही दारा सिंह को काफी प्रसिद्धी मिली थी।  दारा सिंह ने इस पहले 1976 में भी रामायाण फिल्म में हनूमान की भूमिका निभाई थी। जब रामायण सीरियल दूरदर्शन पर आया करता था तो शहरों में तो कफर््यू जैसा महौल होता था उसी तरह गांव धर्मू चक्क में भी चारों ओर सनाना छा जाता था। लोग दारा सिंह के घर में टीवी देखने के लिए इक_ा हो जाते थे और दारा सिंह का जब रोल आता था तो गांव वासी गर्व से अपना सिर उंचा करके जै बजरंग बली और जय श्री राम के नारे गुंजाने लग जाते थे। गांव का सारा महौल भी राममय हो जाता था।
दारा ने फिल्म आठ हिंदी पंजाबी फिल्मों में डायरेक्टर की भूमिका निभाई जबकि दो फिल्मों में प्रोडियूसर की भूमिका भी अदा की है। 120 के करीब विभिन्न हिंदी पंजाबी फिल्मों में अभियन करके भारतीय फिल्म जगत में भी अपनी धांक जमाई रखी। फिल्म जगत में एक् शन किंग दारा ने अपनी पहली फिल्म  1952 में संगदिल और आखरी फिल्म जब वी मैट में काम किया। सब से अधिक 16 फिल्मों में उन्होंने मुमताज के साथ अभियन किया। मुमताज के परिवार के साथ दारा सिंह के परिवार की काफी निकटता बन गई। यही वजह थी कि मुमताज की बहन मलिका के साथ दारा सिंह के भाई एसएस रंधावा ने शादी भी कर ली थी और मुमताज के परिवार के साथ दारा के परिवार का सदा के लिए जुडाव हो गया।
-पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: