रविवार, 19 अगस्त 2012

दो शादियां हुई थी दारा सिंह पहलवान की



- दो बेटों में से कोई भी नहीं है पहलवानी में इंट्रस्टेड
- दारा सिंह अपने फेवरेट इंडियन डैड लाक दांव का उपयोग करके करते थे विरोधी को चित

अमृतसर, 12 जुलाई:
रूस्तम-ए- हिंद दारा सिंह की दो शादियां हुई थी। दारा सिंह शारीरिक तौर पर  बचपन से ही काफी हिष्ट पुष्ठ थे। अपनी आयु के गांव के अन्य लडक़ों के मुकाबले वह शरीरिक वजह से काफी बड़े दिखाई देते थे। इसी कारण परिवार ने उनकी शादी जवानी में पांव रखते ही गांव बुट्टर में रहने वाली लडक़ी बचन कौर के साथ कर दी थी। बचन कौर से दारा सिंह एक पुत्र है। जिनका नाम प्रदूमन है। बचन कौर की मौत के बाद दारा सिंह के परिवार ने दारा की शादी सुरजीत कौर के साथ कर दी। सुरजीत कौर के साथ दारा सिंह शादी 11 मई 1961 में हुई थी। सुरजीत कौर से दार सिंह का एक लडक़ा बिंदू और तीन लड़कियां है। लडक़ा बिंदू फिल्मों काम करता है और साथ में बिजनेंस भी कर रहा है। जबकि तीन लड़कियां कमल लवली और दीपा की शादी हो गई है।
दारा की पहली पत्नी का बेटा प्रदूमन आज कर चंडीगढ़ स्थित दारा सिंह के नाम पर बना फिल्म स्टूडियो को संभालता है। जबकि बिंदू मुबई में ही रहता है।  दारा सिंह स्टूडियो 1978 में स्थापित किया गया था। जिस में फिल्मों का निर्माण 1980 में शुरू हुआ। यह पंजाब का सब से बड़ा और आधुनिक फिल्म निर्माण मशीनरी से सुसज्जित फिल्म स्टूडियो है। जिस की कमांड प्रदूमन के पास है। दारा की इच्छा थी कि उसका भी कोई बेटा पहलवानी में होता। परंतु ऐसा नहीं हुआ। उधर दारा के भतीजा बलजीत सिंह का बेटा शिंव ओंकार भी कुश्ती व पहलवानी का शौंक रखता है। चाहे वह अभी आयु में छोटा है। वह अपने पिता बलजीत सिंह तो पहलवानी के दांव सीखता है उसे मलाला है कि वह अपने ताऊ दादू से कुश्ती से दांव नहीं सीख सका। बलजीत बताते थे कि दारा सिंह का  कुश्ती के क्षेत्र में इंडियन डैड लाक काफी मश्हूर था। यह दांव सिर्फ दारा ने उनको ही सिखाया है। दुनिया में इस दांव को कोई और नहीं जानता है। बलजीत कहते है कि इंडियन डैड लाक दारा सिंह कुश्ती के दौरान तब उपयोग किया करते थे जब विरोधी पहलवान को काफी समय तक कुश्ती करने के बाद भी प्राजित करने में देरी होती थी और टाइम कम रह जाने की वजह से इस इंडियन डैड लाक दांव का उपयोग किया करते थे। हर बड़े पहलवान व चैंपियन को पस्त करने के लिए दारा सिंह ने इंडियन डैड लाक दांव का उपयोग किया था।
-पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: