रविवार, 19 अगस्त 2012

रूस्तम- ए- हिंद के गांव में भी हो चुकी है चार पंजाबी फिल्मों की शूटिंग



पंकज शर्मा
धर्मू चक्क अमृतसर, 9 जुलाई:
रूस्तम- ए - हिंद दारा सिंह के गांव धर्मू चक्क को सौभाग्य हासिल है कि इस गांव में चार पंजाबी फिल्मों की शुटिंग हुई है। दारा सिंह को ही श्रेय जाता है कि पाली व बालीवुड में गांव धर्मू चक्क का नाम छाया रहा । दारा सिंह भतीजे बलजीत सिंह बताते है कि उनके गांव में सवा लाख के एक लड़ांऊ. . . , नानक दुखिया सब संसार. . . . , दुल्ला भट्टी. . . . ., और धन्ना जट्ट फिल्मों की शुटिंग हुई थी। जब इन फिल्मों की शूटिंग हुई तो सारा का सारा गांव शूटिंग देखने के लिए सैट के पास पहुंच जाता था। गांव के लोग खुश होकर देखते थे कि उनके गांव का सपूत कैसे फिल्मों में काम करता है। जितने दिनों तक  शूटिंग होती रहती थी फिल्म के सैट के पास गांव वासियों का और खास कर बच्चों का जमावड़ा दिन रात लगा रहता था।
दारा सिंह दोस्त शिंगारा सिंह बताते है कि फिल्मों की गांव में हुई शूटिंग के दौरान दारा सिंह गांव के लोगों के भी सीन फिल्म में शामिल करवाने के लिए टीम को कहता था। गांव के कई लोगों की सीन भी फिल्मों में लिये गए थे। इस से गांव में एक खुशी की लहर दौड़ जाती थी। लोग खुश होकर दारा सिंह की वाह वाह कर उठते। उन्हे खुशी होती उनके गांव के सपूत के कारण ही उनकी तस्वीरें भी किसी फिल्म में आई है।
------------- बाक्स-------------
कई फिल्मी हस्तियों ने भी किया है गांव धर्मू चक्कर का दौरा
दारा सिंह की बदौलत ही गांव धर्मू चक्क का नाम विभिन्न फिल्म हस्तियों की जुबां पर आ गया। इस भी गांव के लिए सौभाग्य की बात समझे के रूस्तमें हिंद के पुराने साथी। दारा के जिगरी दोस्त जागीर सिंह कहते है कि मेरे यार दारे के कारण ही गांव में फिल्म हस्ती पृथ्वी राज कपूर, बलराज साहनी, योगिता बाली, मेहर मित्तल, समेत दर्जनों फिल्म एक्टर आ चुके है। पृथ्वी राज कपूर के साथ दारा सिंह का अथाह सनेह था। दारा सिंह को फिल्म इंडस्ट्री में सफल बनाने में पृथ्वी राज कपूर का सब से अधिक योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: