गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

अमृतसर की अनाज मंडियों में सरकारी खरीद है लगातार जारी

 अमृतसर की अनाज मंडियों में सरकारी खरीद है लगातार जारी

क्रासर—
—सरकारी एजेंसियां अभी तक पूरा नहीं कर पाई है सात लाख 23 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य
पंकज शर्मा , अमृतसर
पंजाब सरकार की ओर से एक अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू की गई खरीद लगातार जारी है। अमृतसर जिले में चाहे गेहूं की खरीद नौ अप्रैल से शुरू हो गई थी। इस बार सरकारी एजेंसियों की जगह निजी एजेंसियां गेहूं की खरीद अधिक कर  रही है।
अमृतसर जिले में से सरकार की ओर से इस बार सात लाख 23 हजार मीट्रिक टन गेंहू की खरीद का लक्ष्य रखा गया था परंतु गुरुवार शाम तक सरकार की ओर से पाच लाख 22 हजार 610 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इस बार गर्मी अधिक पड़ने के कारण गेहूं का दाना सिकुंड़ गया है जिस से प्रति एकड़ उत्पादन भी तीन क्विंटल तक कम हुआ है।
अमृतसर जिले में इस बार 57 मंडियों, पांच अस्थाई यार्ड और नौ  राईस मिलों में कुल 71 खरीद सेंटर स्थापित किए गए है। विभाग ने खरीद को मुख्य रख सभी प्रबंध कर लिए है। इस बार यहां सरकारी खरीद एजेंसियों पनसप,वेयरहाउस,पनग्रेन,पंजाब एग्रो, मार्कफैड व  एफसीआई की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है वहीं प्राईवेट एजेंसियों की ओर से भी बड़े स्तर पर खरीद की जा रही है। एजेंसियां 12 प्रतिशत नमी वाला गेंहू 2010 रुपय प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद रही है जबकि प्राईवेट एजेंसियों की ओर से 2015 रुपय के हिसाब से गेहूं खरीदा जा रहा है।
बाक्स———
—18 अप्रैल 2022 तक अमृतसर की मंडियों में आया कुल गेंहूं182515 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 165772 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 3664 मीट्रिक टन
———————
— 19 अप्रैल 2022 तक मंडियों में आया कुल गेहूं 236511 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 219748 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 4414 मीट्रिक टन
———————————
— 20 अप्रैल 2022 तक मंडियों में आया कुल गेहूं 291779 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 267536 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 12192
—————————
— 21 अप्रैल 2022 तक मंडियों में आया कुल गेहूं 320006 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 288394 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 20163 मीट्रिक टन
—————————
—22 अप्रैल 2022 तक मंडियों में पहुंचा कुल गेहूं 368767 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 51679 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 24747 मीट्रिक टन
————————
— 23 अप्रैल 2022 तक मंडियों में पहुंचा कुल गेहूं 400057 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 364553 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 26921 मीट्रिक टन

———————
— 24 अप्रैल 2022 तक मंडियों में पहुंचा कुल गेहूं 431389 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 392768 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 31037 मीट्रिक टन
————————
—25 अप्रैल 2022 तक मंडियों में पहुंचा कुल गेहूं 461499 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 418262 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 36983 मीट्रिक टन
———
— 26 अप्रैल 2022 तक मंडियों में पहुंचा कुल गेहूं485139 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 437403 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 43522 मीट्रिक टन
———

— 27 अप्रैल 2022 तक मंडियों में पहुंचा कुल गेहूं 504643 मीट्रिक टन
कुल सरकारी खरीद 451191 मीट्रिक टन
कुल प्राईवेट खरीद 50178 मीट्रिक टन

—————
अमृतसर जिले की अनाज मंडियों में अभी तक 297441 मीट्रिक टन अभी तक लिफ्टिंग का इंतजार कर रहा है। जिस में प्राईवेट एजेंसियां का 3473 मीट्रिक टन पड़ा हुआ है जबकि सरकारी एजेंसियों का 293968 मीट्रिक टन गेहूं लिफ्टिंग का इंतजार कर रहा है।
— पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: