शहीद सर्बजीत के अंतिम संस्कार वाले दिन पाकिस्तान से बादल परिवार द्वारा मंगवाए मवेशियों से गरमाई राजनीति
- मवेशियों के आयात की उच्च स्तरीय जांच की उठने लगी मांग
अमृतसर, 4 मई:
भारतीय कैदी शहीद सर्बजीत सिंह के अंतिम संस्कार के दिन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की ओर से पाकिस्तान से देर शाम मंगवाए गए बढिय़ा नस्ल के पशुओं ने बादल सरकार की कार्यप्रणाली को प्रश्रों के घेरे में ला कर खड़ा कर दिया है। एक ओर सारे देश व यहां तक के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल खुद सर्बजीत की मौत के मामले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग कर रहे है । सर्बजीत सिंह का अंतिम संस्कार सरकारी सम्मानों से करवाया जा रहा है। सर्बजीत के परिवार को एक करोड़ रूपये और उसकी बेटियों को सरकारी नौकरी आफर की जा रही है। सारे देश पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है वहीं उसी राज्य के मुख्यमंत्री शहीद के अंतिम संस्कार वाले दिन ही पाकिस्तान से मवेशियों को मंगवा कर अपने ही दिये ब्यानों की खिल्ली उड़ाते दिखाई दे रहे है।
अब सवाल पैदा होता है कि अगर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार की ओर से मवेशी अपने पैसे से कस्टम ड्यूटी अदा करके मंगवाए है तो फिर पंजाब सरकार आईएएस स्तर का विभाग का मुख्य सचिव पाकिस्तान क्या करने के लिए गया था। मवेशियों के कस्टम ड्यूटी क्लीयर होने से पहले यही आईएएस अधिकारी जेपीसी के माध्यम से क्रास होकर भारत पहुंचा था।
दूसरी और पाकिस्तानी पंजाब सरकार के मंगवाए गए 13 पशुओं जिनमें से 12 मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के और एक सुखबीर बादल को मिला गिफ्ट की कस्टम ड्यूटी रिसीव करने के लिए पंजाब सरकार के पशुपालन विभाग ने क्यों स्वीकृति प्रदान की थी। एक ओर तो पंजाब सरकार शहीद के अंतिम संस्कार पर शोक मना रही थी वहीं उसी पाकिस्तान से मवेशियों के रूप में गिफ्ट लिया जा रहा था जिस की करतूत की वजह से सर्बजीत की मौत हुई थी।
क्या यह पशु किसी अन्य दिन नहीं मंगवाए जा सकते थे। इस को लेकर पंजाब सरकार की दोगली नीति के खिलाफ पंजाब और देश वासियों में रोष पाया जा रहा है।
बादल ने चाहे दावा किया है कि उन्होंने पशुओं की कीमत अपने निजी अकाउंट से 1471982 रूपये की है और इसकी कस्टम ड्यूटी भी अदा की है। परंतु फिर इन पशुओं की जांच और अन्य क्लीरिएंस के लिए एक आईएएस अफसर को किस केपेसिटी से पाकिस्तान भेजा गया था।
उधर जिला कांग्रेस कमेटी अमृतसर के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अमरजीत सिंह आंसल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सचिव हरिकृष्ण लाल अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ओर उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की ओर से मंगवाई गई नीली रावि गायों, तीन चाहने वाल गायों, एक बैल, तीन विशेष नस्ल की भेड़ों और मेल भेड़ के आयाज की उच्च स्तरीय जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों से करवाई जाए।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें