भारत में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है लेकिन जो हालात हैं, उसे देखकर नहीं लगता कि ये दिन भी दूर है जब कोई पत्रकार अपने बास से अतिशय परेशान होकर उसकी हत्या के लिए किसी जान-पहचान वाले बदमाश आदमी को सुपारी दे दे. भारत के बास लोगों को इस खबर को पढ़ने के बाद संभल जाना चाहिए और अपनी जुबान व अपने दिमाग, दोनों को होश में रखने के साथ-साथ संयत भी रखना चाहिए. जो खबर हम पढ़ाने जा रहे हैं वह निकोसिया का मामला है. खबरों के अनुसार साइप्रस में एक महिला टेलीविजन पत्रकार नौकरी से निकाल दी गई थी. निकाले जाने से वह महिला पत्रकार कुछ इस कदर क्षुब्ध हुई कि उसने अपने बॉस को जान से मारने की योजना बना डाली. यही नहीं, इसके लिए उसने हमलावरों को सुपारी के रूप में अच्छे-खासे पैसे भी दिए. इस महिला पत्रकार का नाम येलेना स्कोदेली है. 42 वर्षीय येलेना सोमवार को एकदम सपाट भाव से कटघरे में खड़ी थी.
येलेना पर आरोप है कि उसने अपने बॉस एंडिस हैड्जिकोस्ट्स को मारने के लिए हमलावरों को पैसे दिए थे. यहां के सिगमा टेलीविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैड्जिकोस्ट्स की विगत 11 जनवरी को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हैड्जिकोस्ट्स को मारने के लिए येलना ने अपने भाई टासोस क्रासपॉलिस और तीन अन्य को तैयार किया था. इनमें से एक हमलावर सरकारी गवाह बन चुका है. उसने अदालत को बताया कि तीनों हमलावरों को येलेना ने 25,000 यूरो दिए थे. आरोपों के अनुसार येलेने ने तीनों हमलावरों से कहा, "मैं उस इंसान को मारना चाहती हूं." अभियोजन पक्ष के वकील ने अदालत को बताया कि येलेना और उसके भाई ने सिगमा टेलीविजन के शेयर खरीदने के लिए 40 लाख डॉलर दिए थे, ताकि यह महिला टेलीविजन हस्ती बन सके. अगर येलेना को दोषी करार दिया जाता है तो उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें