बुधवार, 30 जून 2010

'स्वतंत्र भारत' को खरीद रहे हैं अखिलेश दास!

एक जमाने का मशहूर अखबार 'स्वतंत्र भारत' फिर से चर्चा में है. लखनऊ के मीडिया गलियारों से आ रही खबरों के मुताबिक 'स्वतंत्र भारत' को लखनऊ के पूर्व मेयर और राज्यसभा सदस्य अखिलेश दास खरीद रहे हैं. अभी यह अखबार केके श्रीवास्तव के पास है. केके श्रीवास्तव ने सिंहानिया से यह अखबार खरीदा और अभी तक इसे संचालित कर रहे हैं. फिलहाल यह अखबार लखनऊ से ही निकलता है और इसके एडिशन कानपुर समेत कई शहरों में भेजे जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक लगभग आठ करोड़ में इस अखबार की डील हो रही है.






फाइनल डील पर अभी तक मुहर नहीं लगी है. कुछ मसले हैं जिन्हें सुलझाया जाना बाकी है. पर माना जा रहा है कि जल्द ही 'स्वतंत्र भारत' अखिलेश दास का होगा और इसे वे बड़े पैमाने पर री-लांच करेंगे. कहा जा रहा है कि इसे दिल्ली से भी लांच किया जाएगा.



अखिलेश दास वही हैं जिन्होंने एक समय में इंडियन एक्सप्रेस और जनसत्ता की फ्रेंचाइजी लेकर लखनऊ से इन दोनों अखबारों को प्रकाशित किया था. तब उन्होंने 'जनसत्ता' को 'जनसत्ता एक्सप्रेस' के नाम से पब्लिश किया था. बाद में एक्सप्रेस समूह ने दोनों अखबारों की फ्रेंचाइजी वापस लेकर खुद लखनऊ से प्रकाशन शुरू कर दिया. तब अखिलेश दास ने खुद का एक हिंदी अखबार 'वायस आफ लखनऊ' के नाम से शुरू किया.



वायस आफ लखनऊ का प्रकाशन अब भी होता है लेकिन अखिलेश दास के बसपा में होने के कारण यह अखबार एक तरह से बसपा के मुखपत्र जैसा हो गया है. अखिलेश दास उर्दू अखबार भी निकालते हैं जिसका नाम है 'कौमी खबरें'. देखना है कि 'स्वतंत्र भारत' की डील फाइनल हो पाती है या नहीं. ज्ञात हो कि अखिलेश दास पहले कांग्रेस में हुआ करते थे. तब वे केंद्रीय राज्य मंत्री भी बने थे. बाद में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर लिया और अभी तक इस पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के रूप में कार्यरत हैं.



from भड़ास4मीडिया

कोई टिप्पणी नहीं: