मंगलवार, 6 जुलाई 2010

टूटा मुसीबतों का पहाड़

अमृतसर पेट्रोल की रेट वृद्धि खिलाफ भारत बंद के दौरान सोमवार को जनता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। सोमवार को महानगर के सभी पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियां बंद रहीं। पेट्रोल न मिलने से भारी मुश्किलें सहन करनी पड़ी। इसी तरह महानगर की सभी गैस एजेंसियों के कार्यालय भी पूर्ण रूप में बंद रहे, जिस कारण लोगों के घरों में एलपीजी के सिलेंडर भी नहीं पहुंचे। सिलेंडर न मिलने से कई घरों के चूल्हे ठंडे पड़ गए। कुछ गैस एजेंसी प्रबंधकों की ओर से फोन पर गैस सिलेंडर बुकिंग का काम जारी रखा, परंतु दुकानों के शटर बंद रखे। बंद के दौरान महानगर में कचहरी चौंक, दोआबा आटो, पुल पौड़ियां, कोर्ट रोड, मजीठा रोड डेंटल कालेज, मजीठा रोड़ ईएनटी अस्पताल, पेट्रोल पंप थाना सदर, ग्वाल मंडी रोड, बेरी गेट, रेलवे वर्कशाप, खालसा कालेज और गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के समीम स्थित पेट्रोल पंप भी पूरी तरह देर शाम तक बंद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: