रविवार, 27 जून 2010

खाकी पर इज्जत लूटने का आरोप

थाना में ही हुआ हादसा

श्रीगंगानगर। सीमावर्ती केसरीसिंहपुर पुलिस थाना में एक युवती को पंजाब से बरामद कर लाने के बाद पुलिस थाना में ही पुलिसकर्मियों ने उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया। इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र से एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गयी थी। युवती को पंजाब से पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। युवती को पुलिस उसके प्रेमी सहित थाना में लेकर आयी। यहां रात को एक पुलिस अधिकारी व कुछ कांस्टेबलों ने रात को महिला की इज्जत को तार-तार कर दिया।

इस युवती को उसके प्रेमी के संग भेजे जाने में पुलिस ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था। इस आश्वासन के अनुसार ही युवती के बालिग होने के संबंध में पुलिस ने दस्तावेज जुटाये और उसे अदालत में पेश कर दिया। अदालत ने युवती को प्रेमी के संग भेज दिया। अदालत में ही युवती ने अपनी मां और बहन को अपने साथ रात को थाने में हुए हादसे के संबंध में पूरी जानकारी दे दी।

युवती के परिजनों ने अपनी पुत्री की इज्जत खाक होने और उसका नया बसा हुआ घर उजड़ जाने के डर से चुप्पी साध ली। किंतु अपराध कहां छुपाये छुपता है और आखिर में वहीं हुआ। मामले का आज खुलासा हो गया। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंच गया। वहां से घंटी घनघनाइयां तो जिला पुलिस में भी हलचल हुई। पुलिस अधीक्षक ने अवकाश के बावजूद गंगानगर में सम्पर्क साधे रखा। इस मामले में उन्होंने करणपुर के डीवाईएसपी से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

युवती के पिता ने लोकसम्मत को बताया कि उसकी पुत्री के साथ पुलिस थाना में 23 जून की रात को बहुत ही बुरा बर्ताव हुआ। उसकी इज्जत को पुलिस थाना में ही लूट लिया गया। उन्होंने कहा कि पुत्री के दाम्पत्य जीवन उजडऩे से बचाने के लिए उनके परिवार ने चुप्पी साध ली है। पुलिस के डराने-धमकाने की बात को भी उन्होंने स्वीकार किया।

वहीं केसरीसिंहपुर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने पुलिस थाना में 23 जून को इस तरह के घटनाक्रम को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि युवती को महिला कांस्टेबल की निगरानी में रखा गया था। पुलिस अधीक्षक रुपिन्द्रसिंह ने लोकसम्मत को बताया कि उनके पास इस संबंध में अभी कोई परिवाद नहीं आया है। उनके पास ऐसी सूचना है। इस संबंध में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

1 टिप्पणी:

Gyan Darpan ने कहा…

बहुत शर्मनाक