शनिवार, 22 अक्टूबर 2011


इश्क के चक्कर में नौ साल की कैद काट पाकिस्तान वापिस लौटा इरशाद

अमृतसर, 20 अक्टूबर
भारत सरकार ने 9 साल की कैद काट चुके पाकिस्तानी कैदी इरशाद मुहम्मद को देर शाम रिहा कर दिया है। कलकत्ता जेल से रिहा हुए इस कैदी को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया है।
 इरशाद पुत्र मजीद मुहम्मद ने बताया कि वह लाहौर का रहने वाला है और वर्ष 1999 में एक माह के वीजा पर भारत अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए आया था। वह अपने रिश्ेतदारों के पास बिजनौर पहुंचा। वहां रिश्तेदारी में ही उसका एक लडक़ी के साथ प्रेम हो गया। जिस के प्रेम में वह सब कुछ भूल गया। यहां तक की वीजा का समय और अपने अम्मा अब्बू और भाई बहनों को भी। रिश्तेदारों के उपर जब दबाव बनाया तो उन्होंने उसकी शादी उसकी प्रेमिका के साथ करवा दी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही किसी रिश्तेदार ने उसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के पकड़ कर बंद कर दिया और मुकदमे में उसे अदालत ने 9 वर्ष कैद की सजा सुना दी। उसे पहले सिल्लीगुढ़ी और बाद में कलकत्ता जेल मे रखा गया यहां से वह रिहा हुआ है। उसने बताया कि उसे रिहाई की दोगुणा खुशी होती अगर उसकी पत्नी भी उसके साथ पाकिस्तान जाती ओर भारत सरकार उसे वीजा देती। परंतु वह देश जाकर पाकिस्तान सरकार के अपनी पत्नी को अपने वतन लेकर जाने की अपील दाखिल करेंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें