सर्बजीत को मारने की साजिश रची जा रही है कोट लखपतराए जेल में: दलबीर कौर
अमृतसर, 26 अप्रैल:
पाकिस्तान की कोट लखपतराए जेल में नंजरबंद मौत की सजा का इंतजार कर रहे भारतीय कैदी सर्बजीत सिंह पर शुक्रवार जानलेवा हमला किया गया। यह हमला उसके साथ ही जेल में बंद कैदियों की ओर से किया गया है। गंभीर हालत में सर्बजीत को लाहौर के जिन्हा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सर्बजीत की जांच को पाकिस्तान की जेल के अंदर भी कट्टरपंथियों से खतरा है। इस बात का उसे शक ही नहीं यकीन भी है। इस लिए सर्बजीत की जेल में रक्षा और उसकी रिहाई के लिए वह पिछले लम्बे समय से आवाज उठा रही है। यह बात सर्बजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने शुक्रवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहें।
दलबीर कौर ने बताया कि कुछ दिन पहले जब सर्बजीत का वकील अवैश शेख सर्बजीत के साथ मिलने के लिए जेल में गया था तो उस समय सर्बजीत ने उसे कहा था कि उसे जेल के अंदर खतरा है। उसके साथ वाले साथी उसे धम्मकियां देते है कि भारत की सरकार ने अफजल गुरू को फांसी दे दी है अब उसको भी हम यहां पर ही खत्म कर देंगे। इस के बाद वह इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के कई अधिकारियों और विदेश मंत्री परनीत कौर को भी मिलने के लिए गई थी। सारी बात भी उसने परनीत कौर को बताई थी। परंतु आज सर्बजीत पर हुए हमले ने साबित कर दिया है कि सर्बजीत जेल के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। दलबीर कौर ने भारत सरकार से अपील की है कि उसके भाई सकी सकुशल रिहाई करवाई जाए।
- पंकज शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें