JAN PAIGHAM is a voice of peoples fighting for their Rights In the World . JAN PAIGHAM Is organ of Genaral Peoples ..Send your views on current issues, revolutionary activities,. ;www.janpaigham.blogspot.in ;\ www.jantakpaigham.blogspot.in mail Your Articles on our e-mail ... jan.paigham@gmail.com ;
बुधवार, 7 जुलाई 2010
जहाज में जन्मा बच्चा, टायलेट में फेंका
अंतरराष्ट्रीय राजासांसी हवाई अड्डे में लैंड कर रही तुर्केमेनिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट में एक कुंवारी मां ने नवजात को जन्म देकर उसे हवाई जहाज के टायलेट में फेंक दिया। कुंवारी मां द्वारा टायलेट में फेंके गए इस बच्चे का सिर टायलेट में फंस गया। हवाई जहाज में कार्यरत कर्मियों ने इस नवजात को तत्काल टायलेट से निकाला। उसे एयरपोर्ट पर तैनात डाक्टरों की मदद से एस्कार्ट अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया। नवजात के जीवन को बचाने के लिए उसे आईसीयू में भर्ती करवा दिया गया है। एस्कार्ट अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार कुछ ही घंटों के इस नवजात को बचाने के लिए डाक्टरों की एक टीम निरंतर उस पर निगाह रखे हुए है। एस्कार्ट अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि ठीक होने के बाद इस बच्चे को रेड क्रास को सौंप दिया जाएगा। इस घटना के गवाह हवाई जहाज में बैठे हुए यात्रियों ने शोर मचा दिया। जब यह कुंवारी मां हवाई अड्डे के टर्मिनल में पहुंची तो सीआईएसएफ के जवानों ने इस महिला को हिरासत में ले लिया। इस कुंवारी मां का नाम अमनदीप कौर है। वह होशियारपुर की रहने वाली बताई जा रही है। रूस में मेडिकल की शिक्षा के लिए गई थी। जहां इसका प्यार रूस के एक युवक से हो गया। इसी लड़के से उसे गर्भ ठहर गया। गर्भ अंतिम दिनों में था। गर्भावस्था में ही यह रूस से तुर्केमेनिस्तान एयरलाइंस में बैठ गई। राजासांसी हवाई अड्डे में यात्रियों ने बताया कि जैसे ही तुर्केमेनिस्तान एयरलाइंस की उड़ान लैंडिंग करने लगी। तभी जहाज में झटके लगे। इन झटकों के दौरान ही अमनदीप कौर को प्रसव पीड़ा हुई। अमनदीप संभलते हुए जहाज के बाथरूम में चली गई। जब वह बाथरूम जा रही थी तो पीड़ा में थी। यह सभी कुछ हवाई जहाज में बैठे यात्री देख रहे थे। हवाई जहाज के टायलेट में उसने बच्चे को जन्म दे दिया। अमनदीप बच्चे को टायलेट में ही फेंक कर लौट आई। यह देख कर जहाज में बैठे हुए यात्री स्तब्ध रह गए। अभी यह प्रसव पीड़ा के दौरान टायलेट में गई थी। कुछ ही मिनट के बाद यह वापस आ गई है। लेकिन इसका बच्चा कहां गया? यात्रियों को यह बात समझते देर न लगी कि इस कुंवारी मां ने बच्चे को वही फेंक दिया है। यात्रियों ने इसकी सूचना एयर होस्टेस को दी। एयर होस्टेस ने टायलेट में जाकर देखा तो बच्चे का सिर टायलेट में फंसा हुआ था। एयर होस्टेस ने बच्चे को टायलेट से निकाला। जहाज की लैंडिंग के बाद बच्चे को एयरपोर्ट के डाक्टरों को दिखाया गया। उनकी सलाह पर उसे एस्कार्ट अस्पताल में भेज दिया गया। उधर, सीआईएसएफ ने इस कुंवारी मां को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने धारा 318 के अंतर्गत मामला दायर कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें