बुधवार, 7 जुलाई 2010

उपभोक्ताओं को झटका दे रहीं सीसीएम

अमृतसर बिजली के स्पाट बिल तैयार करने वाली मशीनें उपभोक्ताओं को झटका दे रही हैं। मशीनों की रिपेयर न होने के कारण यह मशीनें उपभोक्ताओं के गलत बिल तैयार कर रही हैं। परिणाम यह है कि चंद यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी हजारों रुपये के बिल मिल रहे हैं। अपने बिजली के गलत बिलों को ठीक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को विभाग के कार्यालयों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। बार्डर जोन के तीन जिलों अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में स्पाट बिल तैयार करने वाली मशीनों की रिपेयर की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि प्रत्येक डेढ़ वर्ष में दो बार मशीन की रिपेयर व सर्विस करना जरूरी होता है।




स्पाट बिजली बिल मशीनों की गलती के कारण गलत बिल आने से प्रभावित हुए उपभोक्ताओं अजीत सिंह, राम लाल, जसवंत और जसबीर सिंह ने बताया कि आमतौर पर उनके बिल एक हजार से 15 सौ रुपये के बीच आता था, परंतु मशीन की गलती के कारण बिल 15 से 40 हजार रुपये तक प्रिंट होकर आ रहे हैं।



पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन मीटर रीडर एसोसिएशन के नेता शरणजीत सिंह गिल ने कहा कि अमृतसर में स्पाट बिल मशीनों की रिपेयर की कोई व्यवस्था न होने के कारण इन मशीनों को पटियाला या लुधियाना भेजा जाता है। बहुत सी खराब मशीनों से काम लिया जा रहा है, जिस कारण गलत बिल उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं। प्रत्येक बिजली घर में दो से तीन तक एक्सट्रा मशीनें होनी चाहिए। ;पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के डिप्टी चीफ इंजीनियर सिटी सर्किल के एसई बलबीर सिंह कहते हैं कि खराब मशीनें ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। गलत बिलों को ठीक करने के लिए भी सभी सब डिवीजनों के कर्मियों को सख्त हिदायतें दी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें