शनिवार, 4 मई 2013



स्वपनदीप क्या शहीद सर्बजीत की बेटी है, इस को लेकर गुप्तचर एजेंसियां है हैरान
- वीजा के लिए पाकिस्तानी हाई कमिशन को सर्बजीत की बहन द्वारा सौंपे दस्तावेजों पर स्वपनदीप के बाप का नाम बताया गया है बलदेव सिंह

अमृतसर, 4 मई:
पाकिस्तान की जेल में साथी कैदियों के हमले का शिकार होने के बाद मृत्यु को गले लगाने वाले भारतीय कैदी सर्बजीत की बहन होने का दावा करने वाली दलबीर कौर , सर्बजीत की सगी बहन नहीं है। जिस स्वनदीप कौर को सर्बजीत सिंह की बेटी होने का दावा किया जा रहा है वह भी सर्बजीत सिंह की बेटी नहीं है। इस संबंध में एक विशेष रिपोर्ट अटारी बार्डर के आसपास तैनात विभिन्न गुप्तचर एजेंसियों की ओर से केंद्र और पंजाब सरकार को भेज दी है। इस रिपोर्ट के साथ एजेंसियेां के अधिकारियों ने कुछ ऐसे दस्तावेज भी भेजे है जो उक्त रिपोर्ट को सच साबित करते है।
अमर उजाला को इस संबंध में मिले कुछ दस्तावेजों से स्पष्ट हुआ है कि उक्त बातों में पूर्ण सचाई है। दस्तावेजों के माध्यम से सामने आई सचाई ने कई हैरानीजनक तथ्यों को स्पष्ट किया है।
दलबीर कौर ने सर्बजीत के घायल होने के बाद पाकिस्तानी हाई कमिशन के वीजे की मांग की थी। एससी एसटी कमिशन के उपचेयरमैन डा. राज कुमार ने सर्बजीत के परिवार के चार सदस्यों को दिल्ली जाकर खुद स्पेशल वीजा भारत सरकार की सहायता से दिलवाया था। पाकिस्तानी हाई कमिशन से वीजा की मांग करते हुए दलबीर कौर ने जो दस्तावजे मुहैया करवाए थे उसमें स्वपनदीप कौर को बलदेव सिंह की पुत्री बताया गया था। जबकि स्वपनदीप की दूसरी बहन पूनम को सर्बजीत सिंह की पुत्री दस्तावेजों में बताया गया है। हैरानी की बात यह है कि दलबीर कौर ने हर फ्रंट और मीडिया के सामने भी हमेशा ही स्वपनदीप कौर को सर्बजीत की ही पुत्री बताया है। इसी कारण पंजाब सरकार ने भी स्वपनदीप कौर को सर्बजीत की बेटी होने के कारण ही तरस के आधार पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। गुप्तचर एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया है कि सर्बजीत पंजाब का रहने वाला नहीं है। और न ही सर्बजीत की दलबीर कौर सगी बहन है। चर्चा यह भी है कि ं सर्बजीत सिंह आगरा  का रहने वाला है। एजेंसियां वहा के एक प्राईवेट स्कूल से सर्बजीत का रिकार्ड भी खांगाल रही है। जब कुछ अधिकारियों ने दलबीर कौर को कुछ समय पहले स्वपनदीप के संबंध में पूछा था तो दलबीर कौर का कहना था कि उसने स्वपनदीप कौर को गोद लिया है। परंतु स्वपनदीप को गोद लेने का कोई भी दस्तावेज दलबीर कौर जांच अधिकारियों को अभी तक सौंप नहीं सकी है।
- पंकज शर्मा


कोई टिप्पणी नहीं: