जुआ लूटने का एक और दिलचस्प मामला बना चर्चा का विषय
-लूटे जेवर पुलिस अफसर ने दिलवाए वापिस ?
-खौफ व शर्म के मारे खुलकर बोलने को नहीं तैयार कोई
अमृतसर, 22अक्टूबर
पिछले कुछ दिनों शालीमार रिजार्ट में कुछ पुलिस अफसरों द्वारा ही एक बड़ा जुआ लूटने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और बड़ा जुआ लूटने का बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है। लेकिन इसमें अंतर यह है कि यह जुआ पुलिस ने नहीं, बल्कि किसी गैंगस्टर द्वारा लूटने की बात बताई जा रही है। इसमें और भी दिलचस्प बात यह भी सुनने में आ रही है कि लूटी गई जुए की राशि तो वापिस नहीं मिली, लेकिन लूटे गए जेवर जरूर वापिस मिल चुके हैं।
इस घटना में शिकार हुए कुछ लोग जो जिला प्रशासन कार्यालय कंपजेक्स में दुकाने करते है ने अपना नाम ना छपने की शर्त पर मीडिया के समक्ष सुलासा किया कि जेवर वापिस दिलवाने में एक पुलिस अफसर की अहम भूमिका रही। बावजूद इसके खौफ व शर्म के मारे इस घटना को लेकर कोई भी पीडि़त खुल कर शिकायत लिखित रूप में नहीं कर रहा है। लेकिन जुए की हुई इस लूट की शहर भर में काफी चर्चा है। इस से यह सवाल खड़े किए जा रहे थे कि शालीमार रिजोर्ट में हुई जुए की लूट की घटना को बहुत उछाला जा रहा था, लेकिन जुए की इस लूट की घटना को दबाया क्यों जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर की एक पाश कालोनी में स्थित एक कोठी में पिछले कई दिनों से जुए का बड़ा खेल चल रहा था। लेकिन जुए में भारी शिकस्त का शिकार हुए किसी ने इस जुए के अड्डे की सूचना किसी गैंगस्टर तक पहुंचा दी हुई थी। फिर क्या था कि हथियारों से लैस उस गैंगस्टर की टीम ने मौका पर उस कोठी पर दावा बोल दिया और लाखों का जुआ बड़ी आसानी से लूटा जा रहा था। उस दौरान एक व्यक्ति यह सोच कर उलझ गया कि शायद गैंगस्टर गिरोह के कुछ सदस्य उसे जानते ही होंगे। लेकिन उसके विरोध करने पर गैंगस्टर गिरोह के सदस्यों ने उल्टे तेजधार हथियारों से उस पर प्रहार करके उसे घायल ही नहीं किया, बल्कि उसके सहित जुआ खेलने वाले अन्य लोगों द्वारा पहनी हीरे के नगों से जड़ी सोने-चांदी की सारी अंगूठियां और गले में पहनी चेन तक लूट कर फरार हो गए। जुआ लूटने वाली गैंगस्टर टीम में शामिल एक को कुछ लोगो ने पहचान भी लिया था।
पहले चरण में तो पुलिस से शिकायत कैसे की जाए, उस पर ही विचार होता रहा। फिर किसी फंक्शन का जिक्र करते हुए लूट की घटना की शिकायत तैयार की गई। जिसमें कोट खालसा निवासी एक युवक को पहचानने की भी बात भी कही गई। जिसे हिरासत में लेने पर जुआ व जेवर लूटने वाली गैंगस्टर टीम का जब पता चला, तो एक पुलिस अफसर ने उस गैंगस्टर के किसी सदस्य से बात की, तो उसने बड़ी शान से कहा कि लूटा हुआ जुआ वे कभी वापिस नहीं करते। लेकिन आप कहते हैं, तो लूटे गए जेवर जरूर वापिस कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार लूटे गए जेवर संबंधित लोगों के पास पहुंच भी चुके हैं। जिसमें एक पुलिस अफसर ने ही अहम भूमिका अदा की है।
(बाक्स)
मामला जानकारी में नहीं, फिर भी पता लगाया जाएगा : पुलिस कमिशनर
इस संबंध में जब पुलिस कमिशनर आरपी मित्तल से बात की गई तो उन्होने कहा कि मामला उनकी जानकारी में आ गया है। परंतु किसी तरह की शिकायत उनके पास नहीं पहुची बिना कोई शिकायत के किसी मामले की तहकीकात भी तो नहीं की जा सकती है। फिर भी मामले की जांच करवाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें